Thursday, September 19, 2024
क्राइम

Chicken piece in PCS Thali : गए थे खाने कढ़ाई पनीर PCS अधिकारी, मिला ग्रेवी में चिकन का हड्डी, होटल हुआ सील…

बीते दिनों यूपी के अमरोहा के हाइवे पर स्थित एक होटल में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया उत्तराखंड के सीनियर पीसीएस अफसर खाना खाने एक होटल में रुके. दरअसल सीनियर पीसीएस अफसर ने खाने में कढ़ाई पनीर ऑर्डर किया था. लेकिन उनके खाने के दौरान पनीर में से हड्डी के पीस निकल आये. ये देखकर अधिकारी दंग रह गए फिर सीनियर पीसीएस अफसर ने तुरंत ही इस मामले की शिकायत प्रशासन से कर दी, जिसके बाद अधिकारियों व खाद्य टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल को कलेक्ट करके होटल को सील कर दिया.

दरअसल उत्तराखंड के सीनियर पीसीएस अफसर उड़ीसा में अपनी ऑब्जर्वर की ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकले हुए थे. इसी बीच खाने के लिए सीनियर पीसीएस अधिकारी अमरोहा हाइवे पर स्थित हवेली होटल पर खाना खाने रुके थे. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला में नेशनल हाइवे 9 पर कई होटल चलाये जा रहे हैं. इसी रास्ते से उत्तराखंड के सीनियर पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार दिल्ली के लिए निकले थे. इसी दौरान भूख लगने पर सीनियर पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार हाइवे पर स्थित हवेली होटल में खाना खाने के लिए रुके. फिर अधिकारी ने खाने के लिए पनीर ऑर्डर किया लेकिन जब होटल स्टाफ के द्वारा उन्हें पनीर परोसा गया तो उसमे खाने के दौरान हड्डी निकल आई. बस फिर क्या सीनियर पीसीएस अधिकारी ने पनीर में हड्डी देख तुरंत इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर दी.

See also  एक छोटी बच्ची की माँ ने सिपाही को रखा ट्यूशन पढ़ाने के लिए टीचर, किया ऐसा कारनामा उड़ गए होश... 

इसके बाद एसडीएम मौके पर तत्काल पहुंचे, और साथ ही में खाद्य विभाग की टीम भी आ पहुंची और फिर सैंपल कलेक्ट करके होटल को सील कर दिया. मालूम हो कि उक्त पीसीएस अधिकारी को उड़ीसा में होने वाली 4 जून को काउंटिंग में ऑब्जर्वर बनाया गया है. इसके लिए अधिकारी को दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर 2 जून को उड़ीसा पहुंचना था. लेकिन इसी बीच ये घटना हो गयी तब अधिकारी ने जिला प्रशासन से मामले की शिकायत करने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवानगी की.