Snake Facts : ये चॉकलेट कलर का खतरनाक सांप, अपने शिकार को काटने से पहले देता है वार्निंग… 

chocolate colored dangerous snake

अभी बरसात के मौसम चल रहा है और इस मौसम में अक्सर ही खतरनाक जीव-जन्तु के बाहर इधर-उधर निकलने का खतरा बढ़ जाता है खासकर खतरनाक साँपों का, अक्सर बारिश के मौसम में सांपों के काटने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी आ जाती हैं. साँप के काटने की घटना अधिकांशतः खेत के किनारे या खेतों में बने हुए घरों में होती हैं. 

हालांकि सभी साँप जहरीले तो नहीं होते लेकिन साँप का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि लोगों को साँप के नाम से ही कंपकंपी छूट जाती है. हालांकि कुछ ऐसे भी जहरीले सांप हैं, जिनके डसने मात्र से ही पीड़ित की मौत भी हो जाती है. उन्हीं जहरीले साँपों में से एक है रसल वाइपर. मालूम हो कि रसल वाइपर साँप काफी जहरीला किस्म का साँप होता है.

मालूम हो कि वन्यजीव विशेषज्ञ के अनुसार रसल वाइपर सांप के पूरे शरीर पर गले की चैन के आकार के चॉकलेट कलर के एक दूसरे से जुड़े रिंग जैसे निशान बने होते है. साथ ही इसके पास से जाने पर प्रेशर कुकर की सीटी जैसी ही तेज आवाज आती है जिसे वार्निंग व्हिसिल कहते है. मालूम हो कि रसल वाइपर सांप के दांत बड़े और काफी नुकीले होते हैं. 

रसल वाइपर सांप के दांतों की लंबाई तकरीबन 15 मिली मीटर तक होती है. मालूम हो कि इस साँप के बड़े दांत किसी साधारण जूते को फाड़ कर उसमे घुसने की क्षमता रखते हैं. गौरतलब हो कि रसल वाइपर भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में मुख्य रूप से पाया जाता है. मालूम हो कि रसल वाइपर सांप के ज़हर के कारण पीड़ित के शरीर में खून के बड़े बड़े थक्के जमा हो जाता है जिसके कारण शरीर की वेंस और आर्टरी में जाकर गति अवरोध पैदा हो जाता है.