Friday, November 15, 2024
Team India player retirement
क्रिकेट

अब कोहली-रोहित और जडेजा के बाद मोहम्मद शमी भी लेंगे संन्यास, घोषणा करते हुए कहा नहीं पहनेंगे अब कभी टीम इंडिया की जर्सी… 

Team India player retirement : टी20 वर्ल्डकप के फाइनल के बाद से लगातार ही भारतीय टीम ( Team India) को एक के बाद एक झटका लगता ही जा रहा है. दरअसल टी20 वर्ल्डकप के फाइनल के बाद ही टीम इंडिया के दो दिग्गजों खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने  टी-20  क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मालूम हो कि अब से टीम इंडिया के ये दोनों धाकड़ खिलाड़ी अब क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भारत के लिए कभी भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. 

इतना ही नहीं इन दोनों के अलावा अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने भी टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है. अभी तक भारत अपने इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास की घोषणा की खबर से उबर भी नहीं पाया था कि अब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी अपने संन्यास की घोषणा करने की तैयारी शुरू कर दी हैं. मालूम हो कि वैसे भी लंबे समय से टीम इंडिया से शमी बाहर चल रहे हैं. 

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. दरअसल, पिछले कुछ समय से शमी को  टी-20 टीम में नहीं चुना जा रहा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए शमी भी अब इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की तैयारी में हैं. गौरतलब हो कि अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2022 में 10 नवम्बर को शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 

See also  हरभजन सिंह हुस्न तेरा तौबा-तौबा पर वीडियो पोस्ट करने पर फंसे तो मांगी सरेआम माफी... 

दरअसल ये आखिरी मैच शमी ने खेला था जिसमें इंग्लैंड के हाथों भारतीय टीम को  10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इतने समय से बाहर होने की कारण से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं शमी भी टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कहने की तैयारी कर सकते हैं. मालूम हो कि इन दिनों शमी अपने पैरों की चोट से जूझ रहे हैं और इसी कारण से शमी भारतीय टीम से बाहर भी चल रहे हैं.