Uncategorized

Visa Free Entry : किसी भी देश बिना पासपोर्ट जा सकते हैं दुनिया के ये 3 ताकतवर, पासपोर्ट के बिना आम आदमी तो छोड़ो राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी नहीं जा सकते

ये 3 खास लोग बिना पासपोर्ट किसी भी देश जा सकते हैं दूसरे देशों की यात्रा के लिए दो चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है

पहला, पासपोर्ट और दूसरा वीजा पासपोर्ट के बिना आम आदमी तो छोड़ो राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी नहीं जा सकते लेकिन, दुनिया में तीन लोग ऐसे भी हैं. जिन्हें इसकी जरुरत नहीं है तीन खास लोगों में ब्रिटेन के किंग और जापान के राजा-रानी शामिल हैं

चार्ल्स के राजा बनने से पहले ये विशेषाधिकार क्वीन एलिजाबेथ को हासिल था यही नहीं, उनके प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाता है लेकिन उनकी पत्नी इससे वंचित रहती हैं जापान के सम्राट और सम्राज्ञी के लिए व्यवस्था 1971 से शुरू की गई

See also  Mayank Agarwal CBI Connection : CBI के बॉस हैं इस क्रिकेटर के ससुर, टीम इंडिया का रह चुका है सुपरस्टार
Visa Free Entry
किसी भी देश बिना पासपोर्ट जा सकते हैं दुनिया के ये 3 ताकतवर

जापान भी दुनिया के सभी देशों को इस बारे में एक आधिकारिक पत्र भेजता है इस पत्र को ही उनका पासपोर्ट माना जाता है