Thursday, September 19, 2024
बिजनेसराजनीति

यूपी के कृष‍ि मंत्री अपने ही दिए बयान के बाद बुरी तरीके से फंस गए हैं, दाल का रेट 100 रुपये से ज्‍यादा नहीं…

Dal Prices in UP : पूरे देश में जनता महंगाई से हर रोज़ दो-चार जो रही है. मालूम हो कि इन दिनों पूरे देश में दाल और सब्‍जी का रेट सातवे को आसमान को छू रहा हैं. जहां जनता खून के आंसू रो रही है वहीं यूपी के कृष‍ि मंत्री को मजाक सूझ रहा है. दाल की कीमत पर दिए अपने बयान के बाद उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही इन दिनों सोशल मीड‍िया पर छाए हुए हैं. वायरल वीडियो

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कह द‍िया है क‍ि पूरे देश में कहीं पर भी दाल कीमत 100 रुपये प्रत‍ि क‍िलो से ज्‍यादा नहीं है. फिर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों ने मंत्री महोदय से ये पूछा क‍ि वो कहां की बात कर रहे हैं? तो इस पर यूपी के ही कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह और स्वयं कृष‍ि मंत्री हंसने लगे. अब सोशल मीड‍िया पर इस पूरे मामले का वीड‍ियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो

See also  बड़ी खबर : चंद्रबाबू के साथ रेवंत रेड्डी की गलबहियां... यह फोटो देख बीजेपी के सीने पर लोट जाएगा सांप!

गौरतलब हो कि इन दिनों पूरे देश में अरहर की दाल की कीमत 180 रुपये क‍िलो से 200 रुपये के बीच है. लेक‍िन यूपी के योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही का दावा है क‍ि उनके राज्य में अभी भी अरहर की दालन 100 रुपये किलो मिल रही है. अब मंत्री महोदय का ये बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स (X) जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो