अब David Miller ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा -, हाँ ये सच है कि मैं टी20 से रिटायरमेंट…

David Miller Retirement

David Miller Retirement : बीते 29 जून 2024 को दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के हाथों 7 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस शिकस्त के बाद जहां एक तरफ भारतीय टीम की आंखों में खुशी के आंसू बरस रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर इस बार भी फाइनल में पहुंचकर अफ्रीकी टीम चोकर्स का दाग मिटाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई. मालूम हो कि इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) को चारों तरफ लोग निशाने पर ले रहे हैं. 

जिसके बाद अटकलें ये लगने लगी है कि हार से हताश होकर मिलर ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन अब मिलर ने खुद से इस विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  इंस्टाग्राम पर अपने स्टोरी अपडेट में लिखा है कि जो भी खबरे इन दिनों चल रही है वे सब गलत हैं. मिलर ने साफ किया है कि उन्होंने अभी तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. मालूम हो कि इससे पूर्व भी मिलर ने एक और स्टोरी अपडेट करते हुए फाइनल में भारत के खिलाफ हार के विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे हार से बहुत ज्यादा दुखी हैं इस हार को स्वीकार कर पाना बहुत ही कठिन काम है. 

See also  Mohammed Shami : IPL से पहले फैंस को लगा झटका, दिग्गज मोहम्मद शमी पूरे सीजन से हुए बाहर

लेकिन सच को बदला नहीं जा सकता है. मालूम हो कि भारत के खिलाफ फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे. जिसके लिए डेविड मिलर ने हार्दिक पांड्या के ओवर की पहली गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाया था, लेकिन अपनी एथलेटिक क्षमता दिखाते हुए सूर्यकुमार यादव ने मिलर का शानदार कैच पकड़ लिया था.