Thursday, November 21, 2024
Devshayani Ekadashi 2024
धार्मिक

कई शुभ योग बन रहे हैं इस बार देवशयनी एकादशी पर, इन 4 र‍ाशियों का हो जाएगा भाग्योदय… 

Devshayani Ekadashi 2024: कई शुभ योग बन रहे हैं इस बार देवशयनी एकादशी पर, इन 4 र‍ाशियों का हो जाएगा भाग्योदय…  हिन्दू धर्म में आषाढ़ महीने में होने वाली एकादशी को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि देवशयनी एकादशी के बाद से सभी शुभ काम आने वाले चार महीनों तक के लिए बंद हो जाते हैं क्योंकि देवशयनी एकादशी से सभी भगवान चिरनिंद्रा में सो जाते हैं और फिर पूरे चातुर्मास यानी कि आगे आने वाले चार महीनों तक सोये रहते हैं फिर देवउठनी एकादशी जो कार्तिक मास में होती है तभी जगते है और एक बार फिर से सभी शुभ काम शुरू होते हैं. हिन्दू धर्म में भगवान को साक्षी मानकर ही सभी काम होते हैं इसीलिए जब तक भगवान सोते हैं तब तक लोग हर शुभ कार्य को करना छोडकर भक्ति भाव में अपना ध्यान रमाते हैं. 

See also  सावन में भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के ये 4 उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से नोट गिनते- गिनते थक जाएंगे... 

लेकिन इस साल होने वाली देवशयनी एकादशी को कई शुभ योग बन रहे हैं जो इन चार राशि वालों के लिए काफी शुभ साबित होने वाला है. मालूम हो कि पुराणों में किए गए वर्णन के अनुसार देवशयनी एकादशी के बाद से देव सो जाते हैं जिसके बाद कोई भी शुभ-मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्‍ल एकादशी के दिन से आने वाले 4 महीनों के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं, इसलिए इस एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता हैं. इसके बाद देव कार्तिक मास में होने वाले शुक्‍ल पक्ष की एकादशी जिसे देवउठनी एकादशी के नाम से भी जानते है उसी दिन भगवान विष्णु जगते है और तुलसी जी से विवाह रचाते हैं. 

फिर इसके बाद ही एक बार फिर से सभी शुभ-मांगलिक कार्य शुरू होते हैं. मालूम हो कि साल 2024 में देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024, बुधवार को को पड़ रहा है. इस बार के देवशयनी एकादशी के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. इस साल देवशयनी एकादशी पर अमृत सिद्धि योग, शुभ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शुक्ल योग जैसे कई शुभ योग बन रहे हैं. इन योगों में जातक का देवशयनी एकादशी का व्रत रखना, भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की पूजा करना जातक को सुख-समृद्धि के साथ कई लाभ दिलाएगा. 

See also  अब राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान का शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने किया समर्थन, वायरल हुआ वीडियो... 

1. मेष राशि: 

मेष राशि के जातकों को इस साल देवशयनी एकादशी के बाद करियर में तरक्‍की मिलने के आसार है. इसके साथ ही आर्थिक लाभ होने की स्थिति भी बन रहीं हैं. 

2. वृषभ राशि: 

वृषभ राशि के जातकों के लिए देवशयनी एकादशी सारी पुरानी समस्‍याएं दूर करने वाली साबित होने वाली है. नौकरी में मनचाहा पद, पैसा मिलने के भी प्रबल योग बन रहे हैं. 

3. सिंह राशि: 

सिंह राशि के जातकों के लिए भी देवशयनी एकादशी काफी शुभ साबित होने वाली है. राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए देवशयनी एकादशी के बाद काफी अच्छा समय शुरू होने के आसार है. 

See also  Shukra Gochar 2024 : ये 3 राशि वाले रहे आज से सावधान, वर्ना खाली हो जाएगी तिजोरी... 

4. कन्या राशि: 

कन्‍या राशि के जातकों के लिए भी देवशयनी एकादशी उन्‍नति के योग लेकर आ रहीं हैं. नौकरी में प्रमोशन का इंतजार कर रहे लोगों को मनचाही सफलता मिलने के पूरे आसार हैं.