Four Web Series On Dawood Ibrahim : अंडरवर्ल्ड की अनकही कहानी पर आधारित है यह चार वेब सीरीज, बताती है दाऊद इब्राहिम के काले कारनामों को

Four Web Series On Dawood Ibrahim

भगोड़े माफिया दाऊद इब्राहिम को लेकर आजकल इंटरनेट पर खूब खबरें चल रही है.इसी बीच गैंगस्टर के बारे में जानने के लिए लोग काफी बेताब हैं.दाऊद की जिंदगी को समझने के लिए फिल्मों और सीरीज से बेहतर कुछ भी नहीं है। माफिया पर बनी यह चार वेब सीरीज और डॉक्युमेंट्री सब कुछ माफिया दाऊद इब्राहिम के बारे में बताती हैं।

कई रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती है।कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर के सोशल मीडिया अकाउंट के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए गए हैं जिसमें कहा है कि दाऊद इब्राहिम मर गया है लेकिन यह पोस्ट फर्जी है और यह अकाउंट भी फर्जी निकला। अभी दाऊद के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।वही फिल्म इंडस्ट्री भी इस माफिया की कहानी बताने में पीछे नहीं है। आज हम आपको चार ऐसी कहानी वेब सीरीज और फिल्में बताने जा रहे हैं जो दाऊद इब्राहिम पर आधारित है

See also  Vetran Actress Minakshi Sheshadri : 90s की बेहतरीन अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के डांस वीडियो पर लोगों ने की हद्द पार, गंदे कमेंट कर…

बंबई मेरी जान (Mumbai Meri Jaan)

शुजात सौदागर के डायेरक्शन में बनी ‘मुंबई मेरी जान’ सबसे फेमस वेब सीरीज में से एक है, जो डोंगरी के एक यंग लड़के की कहानी को दिखाती है। यह लड़का बड़ा होकर अंडरवर्ल्ड का डॉन बनता है और मुंबई के अपराधिक दुनिया से जुड़ जाता है। इसी पर यह वेब सीरीज आधारित है। यह सीरीज ईमानदार पुलिस ऑफिसर स्माइल कादेरी के बेटे दारा कादेरी के बारे में भी बताती है। इस सीरीज में अंडरवर्ल्ड की दुनिया को करीब से दिखाया गया है। कहा जाता है कि ये दाऊद इब्राहिम पर ही बनाई गई थी।

See also  Public Got Angry on Rashmika Mandana : अटल सेतु पर रश्मिका मंदाना के वीडियो को देखकर पब्लिक बौखलाई, आदित्य ठाकरे ने कहा- खुद भी 'एनिमल' बन...

मुंबई माफिया (Mumbai Mafia)

यह डॉक्यूमेंट्री दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर बनी है। अगर बताया जाए तो यह एक भगोड़ा आतंकवादी है और उसे यूनाइटेड नेशंस ने पूरे विश्व का घर आतंकवादी भी घोषित कर दिया है मुंबई माफिया मिनो फिल्म्स के बैनर तले फ्रांसिस लॉन्गहर्स्ट और राघव डार ने डायरेक्ट किया है। यह शो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देखा जा सकता है, यह 87 मिनट की

डॉक्यूमेंट्री है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

https://youtu.be/BLcTawkfEv0

द वर्ल्ड हिस्ट्री ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम (The World History of Organized Crime)
इस सीरीज में कई अलग-अलग एपिसोड दिखाए गए हैं। इस सीरीज का पांचवा एपिसोड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के बारे में है। इसमें दाऊद इब्राहिम के आपराधिक साजिश और सिंडिकेट चलाने का भंडाफोड़ किया गया है।साल 2008 में फोर्ब्स की दुनिया के टॉप 10 गैंगस्टर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर था। सीरीज में 1993 के बॉम्बे बम विस्फोट की झलक भी दिखी है।

See also  अब पत्नि नताशा स्टेनकोविच के साथ तलाक की खबरों के बीच 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ स्पॉट हुए हार्दिक पांड्या, वायरल हुआ वीडियो... 

गन्स एण्ड थाइज (Guns And Thighs)

सीरीज़ ‘गन्स एंड थाइज़’ भारत में मुंबई माफिया की कहानी बताती है, जो इतालवी, रूसी और हांगकांग के माफिया से कहीं अधिक खतरनाक है। यह सीरीज भी दाऊद इब्राहिम की काली करतूत को दिखाती है। डी कंपनी में शामिल होने से लेकर पुलिस राजनेताओं और बॉलीवुड के साथ उसके रिश्तों पर बनी यह सीरीज काफी दिलचस्प है। राम गोपाल वर्मा ने इसके बारे में कहा था, ‘यह ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी जिंदगी दिखाने वाली सीरीज है।’