Gold Price Today : जल्दी करे, आज एक बार फिर से सोने के भाव हुए कम, यहां जाने 22 एवं 24 कैरेट सोने के दाम… 

Gold Price Today

बीते तीन से चार दिनों से लगातार सोना-चाँदी के भाव में आ रही तेजी के कारण इन दोनों धातुओं की कीमतों में बड़े फेरबदल को देखा जा रहा था। मालूम हो कि सोना-चाँदी के भाव में हजारो रुपये की तेजी बीते कुछ दिनों में आ चुकी है। 

यहां तक कि चाँदी के भाव में 5 हजार रुपए की तेजी रक्षाबंधन के बाद दर्ज की जा चुकी है। वहीं सोने के भाव में भी 2 हजार तक की तेजी दर्ज की जा चुकी है। हालांकि आज सोने के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। जबकि चाँदी की कीमतों में बढ़ोतरी बनी हुई है। 

मालूम हो कि 24 कैरेट सोना फ़िलहाल 999 प्योरिटी के साथ 71599 रु प्रति दस ग्राम के भाव पर बना हुआ है। वहीं चाँदी 84820 रु प्रति किलोग्राम के भाव पर बना हुआ है। मालूम हो आने वाले समय में त्योहारी सीजन के खत्म होने के कारण खरीदारी कुछ सुस्त रह सकती है। 

लेकिन दिवाली के समय से फिर से खरीदारी में पहले जैसी तेजी देखने को मिलेगी। मालूम हो कि इंडियन  बुलियन एसोसिएशन की तरफ से जारी रेट  के अनुसार दोनों धातुओं की शुद्धता के आधार पर जानकारी यहाँ पर दी गई है।