Thursday, September 19, 2024
ताज़ा खबरेंदेश की खबरेंराजनीति

हेमंत सोरेन दोबारा झारखण्ड के सीएम बनने के बाद पीएम मोदी से करीबन 3 साल करने पहुंचे मुलाकात, क्या है मायने इस मिलन के…

Hemant Soren & PM Modi Meeting : मालूम हो कि तकरीबन 3 साल के बाद आज झारखंड के दोबारा सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन पीएम मोदी से मिलने पहुंचे, गौरतलब हो कि ये मुलाकात करीबन 3 साल के बाद हो रही है. मालूम हो कि पांच महीने जेल में रहने के बाद बाहर आने के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पीएम मोदी के साथ ये पहली मुलाकात हुई है. 

मालूम हो कि पीएमओ के एक्स हैंडल पर हेमंत सोरेन और नरेंद्र मोदी के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच हुई इस मुलाकात के मायने निकालने से पहले लोग ये जान ले कि दोनों की ये भेंट शिष्टाचार मुलाकात थी. 

हालांकि दोनों के इस मुलाकात के बाद अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. मालूम हो कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि करीबन 3 साल के बाद पीएम मोदी, हेमंत सोरेन से मुलाकात के लिए राजी हुए हैं. मालूम हो कि इस पर हेमंत सोरेन के करीबियों का कहना है कि जिस तरह से हेमंत सोरेन को झारखंड उच्च न्यायलय ने जमानत दी है और उनके खिलाफ चल रहे सभी मामलों को एक तरह से निरस्त कर दिया है. 

इस बात को लेकर इन दिनों झारखंड की राजनीति में हेमंत सोरेन हाई मोरल ग्राउंड लेकर चल रहे हैं. गौरतलब हो कि यदि हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से सिर्फ जमानत मिली होती और हेमंत के खिलाफ मामले अभी भी पहले की ही तरह से चल रहे होते तो शायद आज स्थिति कुछ अलग होती लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी है.