Thursday, September 19, 2024
देश की खबरें

IAS बनने के लिए पूजा खेडकर ने जाने खेला कौन-कौन सा खेल, हुआ एक और नया खुलासा… 

IAS Puja Khedkar news : ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर इन दिनों के बाद एक कई विवादों में घिर गईं हैं, मालूम हो कि इन दिनों चारो तरफ ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर ही चर्चा छिड़ी हुई है. ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने एक आईएएस के पद को पाने के लिए ना जाने कौन कौन सा खेल नहीं खेला, मालूम हो कि पूजा ने कई तरह के हथकंडे सिर्फ मेडिकल जांच से बचने के लिए अपनाए. नए खुलासे के अनुसार पूजा खेडकर ने पुणे के एक प्राइवेट अस्‍पताल से भी नकली विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाने का प्रयास किया था, लेकिन पुणे के उक्त अस्‍पताल ने साफ इंकार कर दिया था. 

See also  मीनाक्षी शेषाद्री की बेटी सिंपल होकर भी हैं ग्लैमरस, टैलेंट में मां से भी हैं सौ कदम आगे, फोटो देख फैंस बोले- स्टार किड हो तो ऐसी

मालूम हो कि मीडिया रिपोर्टस में ये भी दावा किया जा रहा है कि पूजा खेडकर ने यूपीएससी की ओर से बताए गए एम्‍स में अपनी जांच न कराकर किसी प्राइवेट अस्‍पताल की फ़र्जी रिपोर्ट सबमिट की थी. अब अगर इसी तरह से देखा जाए तो पूजा पर आईएएस बनने के लिए कई अन्‍य तरह के दस्‍तावेजों में भी हेरफेर करने के आरोप लगाया गया हैं. मालूम हो कि पूजा खेडकर के मामले में हर रोज एक के बाद एक नए हो रहे खुलासों ने एक बार फिर से सबका अपनी ओर ध्‍यान खींच लिया है. 

गौरतलब हो कि यूपीएससी में पूजा खेडकर ने अपने दो मेडिकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए थे, जिसमें से एक में पूजा ने खुद को आंखों से कम दिखना बताया था और दूसरे में खुद को मानसिक बीमारी की बात भी कही थी. मालूम हो कि इन दोनों प्रमाण पत्रों के जरिए पूजा यूपीएससी परीक्षा की पीडब्‍ल्‍यूबीडी कैटेगरी के लिए चयनित हो गईं. इसके अलावा पूजा खेडकर पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपनी विकलांगता को साबित करने के लिए होने वाले मेडिकल टेस्‍ट से  भी तकरीबन 6 बार अलग अलग सरकारी मेडिकल कॉलेजों से कभी कुछ तो कभी कुछ बहाना करके दूरी बनाए रखी.