टी20 वर्ल्ड कप 2024  फाइनल पर बारिश का अंदेशा, रिजर्व डे पर भी छाए काले बादल, मैच रद्द होने पर कौन बनेगा विजेता, और कैसे… 

IND vs SA Final

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मालूम हो कि तीसरी बार टी20 फाइनल में भारतीय टीम ने जगह बनाई है। गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिजटाउन, बारबाडोस के मैदान पर होगा। अभी तक टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीमों ने अब तक एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखा है। जिस कारण से फ़ाइनल मैच जोरदार होने की संभावना है लेकिन अब फाइनल मैच में बारिश के काले बादलों का खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। 

मिली रिपोर्ट के अनुसार 29 जून को दिन में ब्रिजटाउन, बारबाडोस में बारिश की संभावना 78% के करीब तक है। इसके साथ ही तेज हवाएं के भी चलने की संभावना हैं इसके साथ ही 29 जून को रात में ब्रिजटाउन, बारबाडोस में बारिश की संभावना 87 प्रतिशत के करीब है। ऐसे में फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे 30 जून को रखा गया है। लेकिन इस दिन भी मैच पर बारिश का साया बना हुआ है। ऐसे में साफ जाहिर है कि क्रिकेट फैंस का मजा बारिश किरकिरा कर सकती है। वहीं 30 जून को भी रिज़र्व डे पर बारिश से मैच के धुलने की पूरी संभावना है। 

See also  WPL 2024 Points Table : आरसीबी दो मैच जीत कर पहुंची टॉप पर जानें पॉइंट्स टेबल में कौनसी टीम कहां

मालूम हो कि ऐसी ही हालातों के लिए ICC भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मैच के लिए 30 जून का दिन रिजर्व डे रखा है। हालांकि 29 जून को पहले तो मैच कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। लेकिन अगर किसी कारण से मैच नहीं हो पाता है तो फिर ऐसी स्थिति मैच को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। लेकिन अगर किसी कारणवश रिजर्व डे पर मैच नहीं हो पाया तो ऐसे में दोनों टीमों को नियमानुसार संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।