India-Thailand Travel : आखिर क्यों जा रहे इंडियंस धड़ाधड़ बैंकॉक जबकि न ट‍िकट है फ्री ना ही होटल है मुफ्त… 

bangkok thailand girls

भारतीयों के बीच बैचलर पार्टी हो या फिर दोस्‍तों के साथ इंटरनेशनल ट्रिप प्‍लान करना हो सबसे पहला नाम थाइलैंड का ही आता है. इंड‍ियन्‍स के थाईलैंड के बैंकॉक और पटाया में छुट्टियों मनाने जाने का शौक कि‍सी से छ‍िपा हुआ नहीं है. लेकिन प‍िछले साल से ही भारतीय पर्यटकों ने बैंकॉक में जैसे धूम मचा रखी हुई है. जबकि थाईलैंड में न तो होटल सस्‍ते हैं और ना ही जाने के लिए फ्लाइट्स की ट‍िक‍ट सस्‍ती है. 

लेकिन इसके बाद भी र‍िपोर्ट्स के अनुसार इंड‍ियन टूर‍िस्‍ट की धूम बैंकॉक में इन दिनों जमकर मची हुई है. दरअसल इसकी एकमात्र वजह है वीसा-फ्री सर्विस. मालूम हो कि इंड‍ियन टूर‍िस्‍ट के लिए थाईलैंड ने Bangkok वीजा-फ्री ट्रैवल की अवधि 11 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दिया है. इसी कारण से भारतीय घूमने के लि‍ए बैंकॉक की ओर रुख कर रहे हैं. मालूम हो कि प‍िछले साल नवंबर में थाईलैंड ने वीसा-फ्री के न‍ियम को लागू किया था. 

इस न‍ियम के कारण भारतीय पर्यटकों को थाईलैंड के बैंकॉक, पटाया जैसे शहरों में बिना वीजा के घूमने का शानदार ऑप्शन मिल रहा है. मालूम हो कि इस नियम के कारण इंड‍ियन टूर‍िस्‍ट को अब थाईलैंड में एंट्री के ल‍िए वीजा नहीं लेना पड़ता है. उसपर से कई प्रमुख एयरलाइनों ने भारतीय यात्रियों के लिए विशेष फ्लाइट्स और छूट की भी पेशकश कर दी है. 

वहीं दूसरी तरफ भारतीय पर्यटकों को थाईलैंड की संस्कृति, सुंदरता और खानपान ने अपनी तरफ काफी आकर्षित किया है. मतलब कि काफी क‍िफायती डील में आराम से बिना किसी झंझट के विदेश यात्रा का अवसर मिल रहा हैं. इसीलिए भारतीय पर्यटक थाइलैंड का रुख कर रहे हैं.