Friday, October 18, 2024
इस एक्टर की रातों-रात बदली किस्मत, आज है 212 करोड़ के मालिक
Uncategorized

Jackie Shroff Story : इस एक्टर की रातों-रात बदली किस्मत, आज है 212 करोड़ के मालिक, कभी बेचते थे मूंगफली

Jackie Shroff Story: ‘हीरो’, ‘दूध का कर्ज’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘रंगीला’, ‘देवदास’, ‘परिंदा’, ‘बंधन’, ‘त्रिदेव’, जैसी और भी शानदार फिल्में देने वाले जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) 1 फरवरी को अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.

जैकी श्रॉफ फैंस के बीच जग्गू दादा के नाम से फेमस है लेकिन आपको बता दे कि आज वह जिस मुकाम पर है वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया।उनके एक्टर बनने की कहानी काफी दिलचस्प भी है लेकिन उनकी जिंदगी के स्ट्रगल की कहानी सभी को मोटिवेट करने वाली है।जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के सुपरस्टार है उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर चार दशक से भी ज्यादा समय तक राज किया है। उनकी पहली फिल्म हीरो थी जिसे सुभाष घई ने बनाया था। ये फिल्‍म 1983 में रिलीज हुई फिल्म में जैकी संग मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं, जो उस दौर की सबसे बेहतरीन हीरोइन थीं.

Jackie Shroff Story
इस एक्टर की रातों-रात बदली किस्मत, आज है 212 करोड़ के मालिक

हाल ही में सुभाष गई ने खुद बताया कि हीरो के लिए वह पहले जैकी श्रॉफ को नहीं लेना चाहते थे क्योंकि ना ही जैकी श्रॉफ को एक्टिंग आई थी और नहीं वह डायलॉग बोल पाते थे लेकिन उनके कॉन्फिडेंस को देख कर उन्होंने फिल्म में साइन कर लिया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके साथ ही एक बार घई ने बताया था कि हीरो फिल्म में उन्होंने जैकी के लुक्स के साथ ही उनकी मूंछों के चलते फिल्म में साइन किया था.

View this post on Instagram

A post shared by Meenakshi Seshadri Mysore (@iammeenakshiseshadri)

हीरो फिल्म में काम करने के बाद जैकी की किस्मत रातों-रात बदल गई और वह बॉलीवुड के सितारे बन गए इसके बाद उन्होंने करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैकी कभी नौकरी के लिए दर-दर भटकते थे। एक्टिंग में उन्होंने कभी भी अपना करियर बनाने के लिए नहीं सोचा लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया।

See also  ISI Spy Arrested : मॉस्को में तैनात भारतीय दूतावास का कर्मचारी पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी, ATS ने किया गिरफ्तार

एक्टिंग की दुनिया में अपना सिक्का जमा चुके जैकी श्रॉफ कभी जर्नलिस्ट बनना चाहते थे। उन्होंने इस बारे में बताया उन्होंने कहा कि जवानी के दिनों में वह काफी दिनों तक बेरोजगार रहे। अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाई के निधन के बाद उन्हें 11वीं की पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी।

हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि पैसे कमाने के लिए जैकी श्रॉफ ने फिल्मों के पोस्टर चिपकाए और मूंगफली भी बेची. इसके बाद काफी कोशिशों के बाद ट्रैवल एजेंट के तौर पर उनकी नौकरी लगी. उन्होंने कहा था कि वह अपने जीवन के 33 साल चॉल में बिताए थे. उनका बचपन काफी संघर्षों में बीता है.

See also  Indian Rupees : रुपए ने मारी बाजी चीन और जापान रह गए हक्के-बक्के, भारत निकाला आगे, दिखाई अपनी ताकत

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वह होटल ताज में जॉब के लिए गए थे. लेकिन डिग्री न होने की वजह से उन्हें वहां नौकरी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी के लिए एयर इंडिया में ट्राई किया. लेकिन कम पढ़े-लिखे होने के कारण वहां भी काम कुछ खास बात नहीं बन पाई.

ऐसे ही एक दिन जैकी बस स्टैंड पर खड़े थे और एक शख्स उनके पास आया और पूछा कि मॉडलिंग करोगे? उस वक्त जैकी के पास काम और पैसा दोनों की कमी नहीं उन्होंने हां कह दिया. जैकी ने उस शख्स से पूछा पैसा मिलेगा क्या? फिर क्या था, यहां से जैकी की किस्मत चमक उठी थी.

See also  Anand Mahindra Viral Video : आनंद महिंद्रा ने बताई अपनी इच्छा जब उन्होंने देखा कबाड़ के जुगाड़ से बनी इस कोठी को

आज जैकी श्रॉफ 212 करोड रुपए के मालिक बन गए हैं बताया जाता है कि उनके पास कई सारी लग्जरी करें हैं उनके पास बीएमडब्ल्यू एम5, बेंटले कॉन्टीनेंटल जीटी, टॉयटो इनोवा, जगुआर एसएस100, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज से लेकर कई अन्य कारें भी हैं. इसके अलावा करोड़ों का एक शानदार 8-बीएचके अपार्टमेंट भी है