Jhansi Latest News : एक बार फिर से कुत्तों ने पेश की वफादारी, मालिक कि जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भीड़ गए…

dog-vs-crocodile

इन दिनों सोशल मिडिया पर एक हैरतअंगेज मामले का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है जहाँ तीन कुत्ते मिलकर एक 10 फीट के विशालकाय मगरमच्छ पर भौंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. वही आश्चर्य तो तब होता है जब कुत्तों के डर से क 10 फीट के विशालकाय मगरमच्छ वापस नदी में जाता हुआ दिखाई देता है. मालूम हो की वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर ये वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी के पारीछा गांव के बेतवा नदी के किनारे हर घर नल योजना के गुलारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का है.

मिले खबर के अनुसार, बीते हुए रात में एक करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ बेतवा नदी से निकलकर प्लांट में घुस गया था. वही मगरमच्छ की आहट सुनकर प्लांट में मौजूद कर्मचारी बाहर निकलकर देखने लगे तो पाया की लगभग 10 फीट लम्बा मगरमच्छ प्लांट के आसपास घूम रहा है जिसे देखकर प्लांट में मौजूद सुरक्षा कर्मी तो भौचक्का रह गया. लेकिन आगे उक्त सुरक्षा कर्मी ने देखा कि मगरमच्छ आगे जा रहा है और उसके पीछे तीन कुत्ते भौंकते हुए जा रहे हैं.

मालूम हो की वायरल हो रहे इस वीडियो को प्लांट के सुरक्षा कर्मी ने ही बनाया है और इसके बाद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि मगरमच्छ नदी से निकलकर सीधे जनरेटर रूम की ओर जा रहा है. लेकिन कुत्तों ने मगरमच्छ के पुरे प्लान पर पानी फेर दिया.