Thursday, September 19, 2024
बॉलीवुड

Kalki 2898 AD : बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कल्कि’ को ना देखने के 4 बड़े कारण जिसके वज़ह से फिल्म बन गई बोरिंग… 

Nag Ashwin के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म आज सुबह यानी कि 27 जून से ही सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिव्यूज़ बटोर रहीं हैं. मालूम हो कि Kalki 2898 AD को Nag Ashwin ने अपने निर्देशन बड़े स्केल पर माउंट किया है. लेकिन इस चक्कर में Nag Ashwin कुछ बुनियादी चीज़ें भूल गए. मालूम हो कि Nag Ashwin के द्वारा निर्देशित ‘कल्कि’ की कहानी महाभारत युद्ध से 6000 साल बाद घटी घटना पर आधारित है. 

वहीं Ashwin के द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म Kalki 2898 AD में Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan, Deepika Padukone और Disha Patani जैसे मशहूर सितारे है. मालूम हो कि प्रभास के फैन्स फिल्म को देखकर बौरा गए हैं और सोशल मीडिया पर अपने प्रिय अभिनेता के तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. 

See also  Vaani Kapoor Breathtaking Looks : सुशांत सिंह राजपूत की ये हीरोइन कभी होटल में काम करती थी ये काम, अब अपनी सिजलिंग अदाओं से कर रखा है सबको घायल... 

लेकिन फिर भी हकीकत ये है कि Nag Ashwin के द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म Kalki 2898 AD में कई खामियां रह गई हैं जिस कारण फिल्म को काफी नुकसान हुआ है. 

#1. हीरो 

इस फिल्म में मुख्य किरदार प्रभास नहीं है बल्कि अमिताभ बच्चन हैं. 

#2. राइटिंग 

जब भी कोई फिल्म मायथोलॉजी के करीब जाने की कोशिश करती हैं तो जाहिर सी बात है कि दर्शकों में उसके लिए अपने आप ही उत्सुकता आ जाती है. लेकिन दुर्भाग्यवश हर फिल्म दर्शकों की उस उत्सुकता का अंत नहीं कर पाती है. कुछ ऐसा ही इस फिल्म के साथ भी हुआ है. 

See also  Kalki 2898 AD : 'कल्कि' में इन 6 लोगों ने कैमियो देखकर दर्शकों में आग लगा दी... 

#3. एक्शन   

‘कल्कि’ में बस दो ही सबसे दमदार सीक्वेंस एक्शन सीन्स ही हैं. एक जिसमें अश्वत्थामा और भैरवा का युद्ध होता है. वहीं दूसरा जिसमें फिल्म के क्लाइमैक्स में दिखाया जाता है. 

#4. एक्टर्स 

Nag Ashwin के द्वारा निर्देशित Kalki 2898 AD में भारी-भरकम स्टारकास्ट थी, लेकिन उनका कायदे से इस्तेमाल नहीं हो पाया है.