Khel Khel Mein Review : आखिर अक्षय के फैंस के कई सालों के इंतजार के बाद आ ही गई एक बार फिर से बेस्ट कॉमेडी फिल्म, सोशल मैसेज देती है ‘खेल खेल में’… 

Khel Khel Mein Review

पिछले कई सालों में अक्षय की बेस्ट कॉमेडी फिल्म में कही जा सकती है फिल्म ‘खेल खेल में’. दमदार कहानी के साथ बेजोड़ कॉमेडी और साथ ही में सोशल मैसेज भी बड़े प्यार से दर्शकों तक इस फिल्म के जरिए डिलीवर किया गया हैं. मालूम हो कि शुरू से ही एक के बाद एक नेचुरली ट्रीट किए गए, बेहतरीन टाइमिंग वाले कॉमेडी सीन्स की बरसात करती रहती है फिल्म ‘खेल खेल में’ और माहौल बनाए रखती है.

पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लिक करें

मालूम हो कि अक्षय कुमार और उनकी फिल्मों से पिछले कुछ सालों दर्शकों को कुछ तयशुदा दिक्कतें रही थी. जैसे कि अक्षय उम्र के हिसाब से किरदार नहीं निभा रहे थे, साथ ही अक्षय की कॉमेडी भी दर्शकों को कुछ खास नहीं लग रहीं थीं, वहीं फिल्म से दिया जाने वाला सोशल मैसेज भी क्लियर नहीं हो पा रहा था. लेकिन अक्षय ने अपनी फिल्म ‘खेल खेल में’ से इन सभी शिकायतों को दूर करने की एक अच्छी पहल की है. 

उसपर सबसे अच्छी बात तो ये है कि इन शिकायतों को दूर करने के साथ-साथ अक्षय की नई फिल्म एंटरटेनमेंट देने में भी काफी हद्द तक कामयाब साबित हो रहीं है. मालूम हो कि नेचुरल कॉमिक टाइमिंग अक्षय कुमार की एक ट्रेडमार्क है, जो दर्शकों को काफी पसंद आती है.

पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लिक करें

ये जबरदस्त नेचुरल कॉमिक टाइमिंग अच्छी राइटिंग से आती थी, जिसे प्रियदर्शन ने स्क्रीन पर बखूबी पेश किया था. लेकिन उनके बाद डायरेक्टर्स अक्षय की इस नेचुरल टाइमिंग को ‘क्रिएट’ करने की कोशिश असफल होते हुए ही दिखाई दिए. लेकिन ‘खेल खेल में’ से दर्शकों की सारी शिकायतें दूर हो गई हैं.