Kolkata Doctor Murder : बेटी का इंसाफ मांगने माता-पिता HC पहुंचे, कहा- जज साहब! 15 मिनट बाद… 

Kolkata Doctor Murder

डॉक्टर से हुई हैवानियत के बाद कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई हत्या के मामले ने एक बार फिर से पूरे देश में आक्रोश की आँधी चला दी है. अब इस मामले में देशभर के डॉक्टर इंसाफ की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर हर दिन कोई न कोई नया खुलासा होने के कारण इस रेप-मर्डर की गुत्थी सुलझने की बजाय दिन-ब-दिन उलझती ही जा रही है. 

मालूम हो कि पीजी की स्टूडेंट रही ट्रेनी डॉक्टर का हत्या के आरोपी संजय रॉय को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी तक रेप और हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. हालांकि इसी बीच मृतक महिला डॉक्टर के माता-पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दायर की है. मालूम हो कि बीते मंगलवार को आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में पीड़ित माता-पिता  हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उन्हें हो रहे जांच पर भरोसा नहीं है. 

वहीं मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने मृतक डॉक्टर के माता-पिता की याचिका को अनुमति दे दी है. मालूम हो कि पीड़ित माता पिता ने हाईकोर्ट में दी अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सुबह 9:30 बजे उनलोगों को फोन आया जिसमें उनसे कहा गया की बेटी बीमार है. फिर इसके 15 मिनट के बाद उन्होंने फोन करके उनलोगों को बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. मालूम हो कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को संडे तक का अल्टीमेटम दिया है.