क्रैश टेस्ट में उड़ी धज्जियां, इन 4 कारों की, देशभर में फिर भी धड़ल्ले से खरीद रहे सबसे कमजोर लोहे वाले कार को…

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki : अगर इंडियन मार्केट की सबसे लोएस्ट मेंटेनेंस और बेस्ट माइलेज कारों की बात की जाए तो मारुति सुजुकी इंडिया की कारों को बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। मारुति के भरोसे के कारण कोई मॉडल क्यों न हो, इनकी बिक्री भारतीय मार्केट में जमकर होती है। हालांकि, बात जब सेफ्टी की आती है तब मारुति सुजुकी इंडिया कारें चारों खाने चित हो जाती हैं। 

दरअसल, देश की नंबर-1 मारुति अर्टिगा की सेफ्टी रेटिंग ने  7-सीटर सेगमेंट में सभी को चौंका दिया है। अर्टिगा जो कि मेड-इन इंडिया हैं ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महज 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग पा सकीं है। अब आने वाले दिनों में इस रेटिंग का अर्टिगा की सेल्स पर क्या और कितना असर होगा, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। 

वैसे ऐसी कई कारें मारुति के पोर्टफोलियो में मौजूद है जिन्हें ग्लोबल NCAP ने अपने क्रैश टेस्ट में 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग काफी कमजोर होने लोहा होने के कारण दी है। आश्चर्यजनक बात तो ये है कि सभी कार काफी पॉपुलर हैं। मालूम हो कि इस लिस्ट में देश की नंबर-1 कार वैगनआर भी शामिल है। मालूम हो कि वैगनआर की इस साल के पहली छमाही में लगभग 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।