Thursday, September 19, 2024
अजब-गजब

दुनिया के सबसे जहरीला सांप कोस्टल ताइपन, रूह कांप जाएगी… 

Most Dangerous Snake : बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में जीव-जंतुओं का इधर उधर मिलना आम सी बात है. लेकिन इन जीव-जंतुओं में अगर साँप हो तो इंसान की बोलती बंद हो जाती है. इंसानो का सबसे बड़ा डर है साँप. इंसानो की पूरी कोशिश रहती है इन महाशय जितना हो सके उतना कम ही सामना हो तो अच्छा है, क्योंकि इनसे सामना होने के नाम मात्र से इंसानो की डर के मारे जान निकल जाती है. 

खेर पूरी दुनिया में अनगिनत साँपों की प्रजातियां पाई जाती है. उसमें भी सिर्फ भारत में करीब 400 से भी अधिक प्रजातियां मिलती है. वहीं भारत के मध्य प्रदेश में करीब 46 से अधिक प्रजातियां मिलती है. लेकिन आज बात हो रही है सबसे खतरनाक साँप की जिसका नाम है कोस्टल ताइपन. मालूम हो कि कोस्टल ताइपन के बारे में कहा जाता है कि ये सबसे खतरनाक साँप है मतलब कि सबसे जहरीला. 

जहरीले सांपो की प्रजाति में कोस्टल ताइपन, का नंबर तीसरा है. कोस्टल ताइपन पर जब भी कोई हमला करता है तब कोस्टल ताइपनbअपना अत्यधिक जहरीला विष इंसान के मांस में छोड़ देता है. मालूम हो कि कोस्टल ताइपन का विष तंत्रिका तंत्र और रक्त के थक्के की क्षमता को प्रभावित करके सिरदर्द, लकवा, आंतरिक रक्तस्राव और गुर्दे को नुकसान पहुंचाने का काम करता है.