सबसे बड़ी सेकेंडरी स्क्रीन वाला रेज़र 50 फोल्डेबल फोन, से पर्दा उठाया मोटोरोला ने…
Motorola Razr 50, Razr 50 Ultra launched : नेक्स्ट-जेनरेशन रेज़र 50 सीरीज को आखिकार मोटोरोला ने लॉन्च कर ही दिया है। मालूम हो कि मोटोरोला के नए रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा फोल्डेबल डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ हैं। गौरतलब हो कि पिछले साल यानी कि 2023 में Razr 40 और Razr 40 Ultra स्मार्टफोन के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर Motorola Razr 50, Razr 50 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। वहीं मोटोरोला रेज़र 50 सीरीज को लेटेस्ट और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात तो ये है कि नए रेजर 50 को बड़ी सेकेंडरी स्क्रीन के साथ मोटोरोला ने अपने उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराया गया है।
मालूम हो कि क्लैमशेल फोल्डेबल फोन्स के साथ मोटोरोला रेज़र 50 और रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स आते हैं। इसके साथ ही 6.9 इंच FlexView pOLED डिस्प्ले दोनों मोटोरोला रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में दी गई है। इसके अलावा अल्ट्रा मॉडल को 165 हर्ट्ज़ LTPO रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मोटोरोला ने अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही रेज़र 50 अल्ट्रा के बैक पैनल भी कंपनी ने दी है जो pOLED सेकेंडरी स्क्रीन है जो 165 हर्ट्ज़ LTPO रिफ्रेश रेट, 1080 पिक्सल रेजॉलूशन और HDR10+ सपोर्ट करती है।
इसके अलावा डिवाइस में 4 इंच बड़ी डिस्प्ले भी उपलब्ध है जो किसी भी फोल्डेबल फोन में अबतक सबसे बड़ी है। साथ ही दोनों डिवाइसेज की सेकेंडरी डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ उपभोक्ताओं को मिल रही है। मोटो रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत तकरीबन करीब 66,000 रुपये है। मालूम हो कि फोन ग्रीन, पीच फज़ और विंटेज़ डेनिम कलर ऑप्शन में कम्पनी ने उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई है।