लोकसभा में विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी, इंडिया गठबंधन ने सर्वसम्मति से किया ऐलान… 

New Leader Of Opposition Rahul Gandhi

New Leader Of Opposition Rahul Gandhi : संसद में आने वाले अगले पांच साल के लिए राहुल गांधी बनाम पीएम मोदी की बिसात बिछ गई है. एक तरफ जहां हाल ही में आए 18 वीं लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस के हौंसले बुलंदियों का आसमान छू रहे हैं. वहीं एनडीए खेमे थोड़ी तो मायूसी छाई हुई ही है एनडीए गठबंधन के लोग ये जाहिर करे या न करे. 

मालूम हो कि ऐसी हालातों में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को  चुना जाना किसी और के लिए मायने रखता हो या न हो लेकिन स्वयंमेव राहुल गांधी के राजनीतिक करियर के लिए ये अहम पड़ाव साबित होगा. मालूम हो कि इंडिया गठबंधन ने तमाम कयासों के बीच आखिरकार लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को चुन लिया है. 

गौरतलब हो कि लोकसभा स्पीकर चुनाव से महज एक दिन पहले इंडिया गठबंधन की बैठक में यह फैसला लिया है. इस तरह से अगले आने वाले पांच साल के लिए संसद में राहुल गांधी बनाम पीएम मोदी की बिसात बिछा दी गई है. हालांकि हाल के चुनाव परिणामों के बाद ही कांग्रेस के हौंसले बुलंदियों पर चढ़े हुए हैं. 

ऐसे में कयास तो पहले से ही लगाए जा रहे थे कि इस दफा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को चुना जाएगा लेकिन आज शाम यानी कि मंगलवार को इंडिया गठबंधन की अहम बैठक में लोकसभा चुनाव के स्पीकर से ठीक पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता के नाम पर हुई चर्चा में लिए गए इस आखिरी निर्णय पर मुहर भी लगा दिया गया.