कस्टमर के सामने ही कस्टमर का ऑर्डर खा गया Ola Foods का डिलीवरी बॉय, साथ ही धमकी दे गया कर लो जो करना है…

Ola Food Delivery Boy

Ola Food Delivery Boy : आज के समय लोग हर चीज़ ऑनलाइन करने लगे हैं, यहां तक कि घर के साधारण सामान से लेकर ताजा खाना भी लोग आजकल ऑनलाइन ही ऑर्डर करके मंगाते हैं. लेकिन इस ऑनलाइन के जमाने में हर लोगों को अच्छा अनुभव ही ही हो ये जरूरी नहीं होता कई दफा लोगों को बुरे अनुभव का भी सामना  करना पड़ता है. कई बार ऑनलाइन खाना मंगाने पर ऐसे में मामले सामने आते हैं जिसमें खाने में कुछ गलत आ जाता हो या फिर डिलीवरी एजेंट के खराब व्यवहार को लेकर कस्टमर शिकायत करता है. वायरल वीडियो

See also  कार के साथ फोटो खींच रहे अपाहिज लड़के को देखा गाड़ी के मालिक ने, फिर जो किया देखकर हुई सबकी आंखें नम... 

लेकिन अभी हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अमन बीरेंद्र जैसवाल नाम के ‘ओला फूड्स’ के कस्टमर ने डिलीवरी एजेंट की हरकत को कैमरे में कैप्चर करके अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर करते हुए जो कुछ बताया है  उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल एंटरप्रेन्योर अमन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें डिलीवरी एजेंट और उसके साथ एक और आदमी पार्किंग में लगी बाइक पर बैठकर उसके द्वारा मंगवाए गए फ्रेंच फ्राइज खा रहे हैं. वायरल वीडियो

वहीं जब अमन अपना कैमरा लेकर उसके पास पहुंचता है तब वह बड़ी ही ढीठाई से कहता है- क्या है? जबाव में जब अमन कहता हैं- मेरे फ्राइज हैं, जो तुम लोग खा रहे हो. तो बदले में डिलीवरी एजेंट अमन से कहता है- हां तो कर लो जो करना है तुम्हें. फिर ये सुनकर अमन कहता हैं- ऑर्डर लाकर नहीं दोगे? ये मेरा ऑर्डर हैं. इस पर एजेंट कहता है- तो मैं क्या करूं? फिर अमन के ये कहते-कहते लाकर क्यों नहीं दिए? वीडियो खत्म हो जाता है. वायरल वीडियो

See also  शादी वाले घर में मचा हंगामा, दुल्हन ने थाम लिया प्रेमी का हाथ… मायूस होकर लौटा दूल्हा

खेर बाद में अमन ने वीडियो के कैप्शन में ओला कैब को टैग करते हुए लिखा है इस तरह से ओला कैब के डिलीवरी पार्टनर काम कर रहे हैं. पहले ऑर्डर लाने के लिए एक्स्ट्रा 10 रुपये हम दे . फिर जब 45 मिनट के बाद आया और अब जब मैंने इसे यही बैठकर मेरा ऑर्डर खाते हुए देखा तो सुने सबलोग ये क्या कह रहा है. मालूम हो कि ऑनलाइन वीडियो के पोस्ट होने के साथ ही वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो