Friday, November 15, 2024
Ram Path and Bhakti Path
देश की खबरेंधार्मिक

Ram Path and Bhakti Path : भई वाह! रामलला के मंदिर में हुई ऐसी चोरी, की 2 महीने बीत जाने के बाद भी किसी को कानो-कान खबर नहीं…. 

अयोध्‍या नगरी यानी कि रामलल्ला की जन्मस्थली लोकसभा चुनाव के बाद किसी न किसी कारण से लगातर चर्चा में बनी हुई ही है. दरअसल बीजेपी की लोकसभा चुनाव में यहां से चौंकाने वाली हार जिसका अंदाजा शायद खुद बीजेपी को भी नहीं था भी एक कारण रहीं चर्चा में लाने के लिए. मालूम हो कि अब 10 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं जिसमें अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर सीट काफी चर्चा में है. 

दरअसल मिल्‍कीपुर के सपा विधायक अयोध्‍या सीट से जीतकर सांसद बन गए हैं इसलिए यहां उपचुनाव होना है. अब इस सीट को बीजेपी अपनी प्रतिष्‍ठा से जोड़कर देख रही है तभी तो यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ खुद मिल्‍कीपुर सीट की चुनावी कमान को संभाले हुए है. मालूम हो कि साल की शुरुआत से ही अयोध्‍या राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के बाद से ही लगातार चर्चा में छाया हुआ है. 

हालांकि अभी हाल फिलहाल तक तो अयोध्‍या नगरी धार्मिक और सियासी कारणों से चर्चा में छाई हुई रही लेकिन अब एक अनोखे कांड के कारण चर्चा में आ गई है. दरअसल 50 लाख की चोरी का मामला अयोध्‍या से सामने आ रहा है लेकिन उससे भी हैरान कि बात तो ये है कि चोरी के दो महीने बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है. मालूम हो कि चोरी की घटना अयोध्या के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुईं और पुलिस बल सहित किसी को भी इसकी कानो-कान भनक तक नहीं लगी. 

See also  Ramayan Sita B grade movies : जाने क्यों करनी पड़ी थी रामायण की सीता को बी ग्रेड फिल्में भोजपुरी समेत 8 भाषाओं में की फिल्में

मालूम हो कि अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरों ने चुरा लिया है. हालांकि अब दो महीने के बाद दर्ज कराए गए शिकायत में ये स्वीकार किया गया है चोरी की घटना दो महीना पहले ही घटित हो चुकी है लेकिन शिकायत दर्ज दो महीने के बाद कराया जा रहा है.