Thursday, September 19, 2024
देश की खबरेंराजनीति

दुकानों के नाम पर विरोधियों की तो बात ही नहीं करे, यहां JDU-LJP-RLD के सुर बदल गए NDA में पड़ी फुट… 

Kanwar Yatra : आने वाले कुछ ही दिनों में शिवभक्तों का प्रिय महीना सावन शुरू होने जा रहा है. अब जाहिर सी बात है कि सावन हैं तो शिवभक्तों की पवित्र कांवड़ यात्रा भी होगी. लेकिन उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट के दुकानों के बाहर दुकान के मालिकों के सही नाम को लिखने के यूपी सरकार के आदेश पर शुरू हुआ विवाद कहीं से भी थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. 

यूपी सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश पर अब भाजपा के तीन सहयोगी दल जदयू, रालोद और लोजपा ने अपनी नाराजगी जताई है. मालूम हो कि इससे पहले मुजफ्फरनगर पुलिस के आदेश को लेकर भाजपा विरोधियों ने जमकर बवाल मचाते हुए विरोध किया था. लेकिन इसके बाद भी योगी सरकार ने अपने इस फैसले को पूरे उत्तर प्रदेश में लागू करने का आदेश दे दिया. वहीं  योगी सरकार के इस फैसले के बाद जहां पहले विरोधी ही नाराज चल रहे थे अब भाजपा के साथी दलों के नेता भी अपनी नाराजगी जताने लगे हैं.

मालूम हो कि भाजपा के नेतृत्व में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल सहयोगी दलों जनता दल यूनाइटेड (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) LJPR और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) तीनों ही पार्टियों ने यूपी सरकार के इस फैसले पर अपना कड़ा विरोध जताया है. मालूम हो कि बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने जारी किए गए आदेश में पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में मौजूद खाने पीने की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने और दुकानों पर मालिक और संचालक का नाम और पहचान लिखने का आदेश दिया है.