King Cobra : आखिर कैसे सुन लेता है कोबरा इंसान की आवाज, अलर्ट होकर क्यों करता है ये काम… 

King Cobra sound eyer

वैज्ञानिकों के अनुसार अब तक तो यही माना जाता था कि सांपों को सुनाई नहीं देता कहने का मतलब है कि वो किसी भी तरह की आवाज को सुन पाने में सक्षम नहीं होते हैं. लेकिन हाल ही में हुए रिसर्च के अनुसार हैं हवा में होने वाले कंपन के जरिए सांप आवाज को बखूबी सुन सकते हैं. यही कारण है कि सांपों की अलग-अलग प्रजाति हर आवाज पर अलग-अलग रिएक्शन देते हैं. 

हालांकि ये बात भी सौ फीसदी सही है कि सांपों के कान नहीं होते हैं. लेकिन नई रिसर्च के अनुसार बगैर कानों के ही सांप ना केवल इंसानों की आवाज को अच्छी तरह सुन सकता है बल्कि अलग अलग इंसान की आवाज को पहचानने की क्षमता भी रखता है. दरअसल रिसर्च के अनुसार साँपों को भले ही बाहरी कान नहीं होता है लेकिन उनके पास आंतरिक कान तो होते ही है. मालूम हो कि सांपों के आंतरिक कान साँपों के जबड़े की हड्डी से जुड़े होते है, जो साँपों के चलते समय जमीन पर टिके होते है. 

इसीलिए जब ध्वनि तरंगें हवा में चलती हैं, तो वे सांप की खोपड़ी में कंपन पैदा करती हैं, जिसका पता आंतरिक कान द्वारा साँपों को चलता है, इसलिए सांप बिना कान के परदे के भी आवाज सुनने में सक्षम होते है. मालूम हो कि हर आवाज अपनी अलग फ्रीक्वेंसी की होती है इसलिए सांप हवा में होने वाले वाइब्रेशन के जरिए ध्वनि की फ्रीक्वेंसी का पता कर उसे कैच करते हैं. इसके साथ ही अलग-अलग आवाजों में अंतर भी कर पाते हैं.