Snakes Village Of India : भारत के इस गांव में लोग कुत्ता या बिल्ली नहीं बल्कि कोबरा को पालते हैं घरों में… 

Snakes Village Of India

हमारे देश को गांवों का देश कहा जाता है यहां कई ऐसे अनोखे गांव हैं जहां की संस्कृति और रीति-रिवाज भारत के बाकी हिस्सों से बिल्कुल ही अलग हैं। इन्हीं में से एक गांव है महाराष्ट्र का शेतफल गांव (Shetpal Village In India)। मालूम हो कि शेतफल गांव अपने आप में एक रहस्य की तरह है। गौरतलब हो कि शेतफल गांव में लोग घरों में कुत्ता या बिल्ली नहीं, बल्कि कोबरा सांप को पालते हैं। 

इतना ही नहीं इन कोबरा सांपों को इस गांव के लोग अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। सुनकर हैरानी तो होती है लेकिन ये सच है कि भारत के इस गांव (Snakes Village Of India) के लोगों का सांपों के साथ खास रिश्ता हैं। ये लोग न सिर्फ घरों में साँपों को पालते है बल्कि अपने बच्चों को भी इनके साथ खेलने की इजाजत देते है। उसपर से सबसे हैरानी की बात तो ये हैं कि यहां के लोगों को सांप भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हालांकि बाहरी लोगों को सांपों के नजदीक न जाने की हिदायत जरूर दी जाती है। 

See also  King Cobra : गजब कर दिया इस लड़की ने तो इश्क में लिया इतना रिस्क की कि बार-बार किंग कोबरा को किस करने लगी, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने... 

मालूम हो कि महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित शेतफल गांव (Cobra’s Village) के लगभग हर घर में सांप मिल ही जाएंगे। यहां सांप सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि खेतों में, पेड़ों पर और यहां तक कि बेडरूम के अंदर भी आसानी से मिल जाएंगे। उसपर से गांव वाले इन सांपों से बजाए डरने के उनके साथ खेलते हैं और उन्हें दूध पिलाते हैं।