Sonet Seltos SUV : महज 8 लाख में मिल रहीं है ये SUV, लोगों की डिमांड है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं… 

Sonet Seltos SUV

बीते रविवार को किया इंडिया ने बताया कि अगस्त में कम्पनी की सेल में 17.19 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की गई है। मालूम हो कि दक्षिण कोरियाई ऑटो ने दावा करते हुए कहा है कि देश में कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले पैसेंजर व्हीकल में किया सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन चुका है। 

मालूम हो कि भारतीय बाजार में 22 हजार यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री करके इसी महीने में बेचे गए एक साल पहले के 19 हजार यूनिट्स की तुलना में 17.19 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है। मालूम हो कि अगस्त 2024 में किआ सोनेट ने दस हजार यूनिट्स दर्ज करने का दावा किया है, जो ब्रांड का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल इसी के साथ बन गया है। 

गौरतलब हो कि भारत में किआ की पहली कार सेल्टोस ही थी, वहीं कैरेंस और ईवी6 ने क्रमशः पांच हजार यूनिट्स और 33 यूनिट्स सेल की है। किया इंडिया के बिक्री प्रदर्शन पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया है कि किआ की बिक्री सफलता कंपनी की उत्पादों के रणनीति का उत्कृष्ट प्रमाण है। 

नई किआ सोनेट की फीचर लोडेड न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी ने लोगों के बीच इसके अपील को बढ़ा दिया है। हालांकि इसी बीच किया इंडिया भारत के बाजार में ईवी9 और नई कार्निवाल एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। किया ने यह भी दावा है कि उसने देश के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी पीवी स्पेस में प्रवेश करने के बाद तकरीबन 60 महीनों के अंदर ही 10 लाख यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री का माइलस्टोन पार कर लिया है।