State with Most Snakes : भारत के इस राज्य के हर घर में रेंगते दिखेंगे कोबरा, यहां पाए जाते हैं सबसे ज्यादा सांप…
पूरी दुनिया में अगर इंसान किसी जानवर से डरता है तो वो है सांप, मालूम हो कि दुनिया का इकलौता ऐसा जीव साँप है, जिसका नाम सुनने के साथ ही इंसान के शरीर में डर के मारे सिहरन दौड़ जाती है. पूरी दुनिया में साँपों की अनगिनत प्रजातियां पाई जाती है जब पूरी दुनिया के अधिकतर देशों में सांप पाए जाते हैं तो भारत भला इससे कैसे अछूता रह सकता है. भारत के लगभग तमाम राज्यों में सांप पाए जाते हैं, सिर्फ लक्षद्वीप को छोड़कर.
लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि भारत का एक राज्य ऐसा भी है, जहां पर सांपों की सबसे ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. वैसे तो भारत का यह राज्य अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. शायद यही कारण है कि हर साल लाखों पर्यटक इस राज्य में घूमने के लिए पहुंचते हैं. वहीं भारत के इस राज्य को भगवान का अपना घर के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन इन सबसे अलग बात यह है कि यहां का शायद ही कोई ऐसा गांव होगा, जहां पर सांप यूँही रेंगते हुए न दिखे. यह राज्य हैं केरल, यहां पर सांपों की एक- दो नहीं बल्कि 350 प्रजातियां पाई जाती हैं.
मालूम हो कि केरल का शायद ही कोई इलाका ऐसा होगा, जहां सांप नहीं मिलते हों. केरल में सांपों की बहुतायत होने की वजह ये है कि केरल में बारिश खूब होती है, जिसकी वजह से वहां झाड़ियां और पेड़- पौधें भरपूर मात्रा में हैं जो कि सांपों को छिपने के लिए काफी उपयुक्त जगह होती है साथ ही साथ खाने के लिए इन झाड़ियों दूसरे जीव भी साँपों को आसानी से मिल जाते हैं. जिसके चलते केरल में दिन-ब-दिन साँपों की आबादी बढ़ती ही जा रही है.