Terror attacks in Jammu Kashmir : पाक की साजिश से उठा पर्दा पशु तस्करी की आड़ में कर रहा है बड़े आतंकी घुसपैठ की… 

Terror attacks in Jammu Kashmir

पिछले कुछ सालों से शांत रहने के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान (Pakistan) के नापाक इरादे शुरू हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के शय पर जम्मू-कश्मीर में बचे आतंकवादी संगठन एक बार फिर से अपनी दहशत फैलाने और आतंकी नेटवर्क बढ़ाने की फिराक में जुट गए हैं. खुफिया इनपुट के अनुसार पाकिस्तान में बैठे आतंकी आका और दहशतर्गद भारत में अपना वर्चस्व खत्म होता देख पूरी तरह बौखला गए हैं. इसी बौखलाहट में आकर आने कुछ दिनों में भारत में घुसपैठ की साजिश रचने के साथ अपने गुर्गों तक हथियार पहुंचाने का इंतजाम किया था लेकिन अफ़सोस पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और सेना (Army) इस बात की भनक मिल चुकी है. 

मालूम हो कि इन दिनों पाकिस्तान लगातार भारत की शांति और कश्मीर का माहौल दोनों खराब करने के लिए उकसाने वाली कार्रवाई कर रहा है. पाकिस्तान के तमाम दहशतगर्द दिन रात साजिशें रच रहे हैं. मालूम हो कि बीते चार दिनों में पूरे जम्मू-कश्मीर में चार हमलों के बाद हाई अलर्ट है. मालूम हो कि करीब 40 साल से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में बीते कश्मीर पर कब्जा करने की बदनीयती से लगातार नापाक साजिशें रचता रहा है.

बौखलाहट में आकर पाकिस्तान 1990 का वो दहशतगर्दी वाला दौर लौटाना चाहता है. तभी तो साल 2024 की शुरुआत से ही घने जंगलों को आतंकवादी सेफ ठिकाना बना रहे हैं. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को तो ये भी शक है कि स्थानीय स्तर पर भी बिना इनके सीधे संपर्क में आए स्लीपर सेल आतंकवादियों की गुपचुप मदद करने में लगा हुआ है. ऐसे में सेना के लिए देश और देश के नागरिकों की सुरक्षा किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.