Sunday, September 8, 2024
टीवी शो & सीरियलमनोरंजन

एक्टिंग छोड़ IAS ऑफिसर बनीं यह मशहूर एक्ट्रेस, कई हिट फिल्मों में कर चुकी हैं काम

वैसे तो आमतौर पर आपने ये सुना होगा की सेलेब्स अपनी पढ़ाई छोड़कर फिल्मी दुनिया में कदम रखते हैं। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी है, जिन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए एक्टिंग की दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। जानिए कौन हैं वो?

फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा नाम ग्लैमर वर्ल्ड है, जिसकी चकाचौंध देखकर कोई भी खींचा चला आता है। कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए अच्छी-खासी नौकरी तक को ठुकरा दिया है। लेकिन आपको जानकर हैरान होगी की एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया को छोड़ दिया। ये एक्ट्रेस कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जानिए आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेस जो अब IAS ऑफिसर बन गई हैं।

See also  Renuka Swamy Murder Case : फिल्मी कहानी बनी इस अभिनेता की जिंदगी जिसमें हीरो, हीरोईन और हत्या सब शामिल हैं, दिल दहल जाएगा सुनकर खौफनाक करतूत... 

कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

हम जिस एक्ट्रेस की बात करे रहे हैं वो कन्नड़ एक्ट्रेस एच एस कीर्थाना हैं। कीर्थाना ने बतौर बाल कलाकार कई सीरियल और फिल्मों में किया है। कीर्थाना ‘गंगा- यमुना’,’उपेन्द्र’, ‘सर्किल इंस्पेक्टर’, ‘लेडी कमीश्नर’,’जनानी’, ‘कनूर हेग्गादती’, ‘ओ मल्लिगे’, ‘हब्बा’, ‘डोर’, ‘सिम्हाद्री’,और ‘पुटानी एजेंट’ समेत कई टीवी सीरियल्स में बतौर बाल कलाकार दिखाई दीं। हालांकि, जब वह बड़ी हुईं, तो उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया और यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं।

IAS ऑफिसर बनने के लिए की कड़ी मेहनत

लेकिन एच एस कीर्थाना के लिए एक्ट्रेस बनने से लेकर IAS ऑफिसर बनने तक का सफर आसान नहीं था। वह पहले अटेंप्ट में परीक्षा पास नहीं कर पाईं लेकिन एचएस कीर्तना ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखी और आखिर में छठे अटेंप्ट में, उन्होंने एआईआर 167 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की और अपने पहले अटेंप्ट में कर्नाटक के मांड्या जिले में सहायक आयुक्त का पद प्राप्त किया।

See also  Gungun Gupta Viral News : अपने प्राइवेट वीडियो के लीक होने के बाद गहरे सदमे में चली गयी थी गुनगुन गुप्ता अस्पताल में हुई थी भर्ती

वहीं एचएस कीर्तना आईएएस अधिकारी बनने से पहले साल 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल हुईं थीं और सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की। इस एग्जाम को पास करने के बाद, उन्होंने दो साल तक KAS अधिकारी के रूप में काम किया और अंत में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर कर वो  IAS ऑफिसर बन गईं। 

Source : indiatv