Sunday, November 17, 2024
दूध का जलना इस दिन माना जाता है अशुभ
धार्मिकवास्तु - शास्त्र

दूध का जलना इस दिन माना जाता है अशुभ, होती है बड़ी हानि… 

Vastu Tips : हिंदू धर्म के अलावा अन्‍य धर्मों में भी दूध को लेकर कई तरह की मान्‍यताएं हैं. मालूम हो कि दूध के गिरने और जलने को लेकर वास्‍तु शास्‍त्र में कई तरह की बातें बताई गई हैं. साथ ही दूध के गिरने के शुभ-अशुभ प्रभावों के बारे में भी बताया गया है. 

दूध का जलना अथवा गिरना 

वास्तु शास्त्र में दूध का जलना अथवा गिरना कतई अच्‍छा नहीं माना जाता है. यदि किसी घर में बार-बार दूध गिर रहा है तो इसका साफ अर्थ है कि उस घर और घर में रहने वालों से माता लक्ष्‍मी की नाराज है. इसके साथ ही जल्दी ही उस घर के लोगों को बड़ी धन हानि, उठानी पड़ सकती है. 

ठीक इसी तरह दूध का जलना भी अच्‍छा संकेत नहीं माना जाता है. दूध के जलने को वास्तु शास्त्र में अपशगुन माना गया है. इसका अर्थ होता है जल्दी ही उस घर में बुरे दिन शुरू होने वाले हैं. 

See also  Shukra Asta 2024 Date : सभी मांगलिक काम हुए बंद, शुक्र अस्त चल रहा अप्रैल 2024 से, अब कब होंगे शुभ कार्य... 

हालाँकि यदि कभी-कभार ऐसी घटनाएं होती है तो कोई बात नहीं है लेकिन बार-बार दूध का जलता अथवा गिरता है तो सावधानी बरतने की आवश्यकता है, अन्यथा बुरे परिणाम उठाने पड़ सकते हैं. 

वहीं ज्‍योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन दूध का जलना बहुत ही अशुभ फलदायी होता है. ऐसा होने से नौकरी-व्‍यापार में हानि उठानी पड़ सकती है. ऐसा होने की स्थिति में बुधवार के दिन खीर या ऐसी कोई मिठाई नहीं बनानी चाहिए, जिसमें दूध के जलने की सम्भावना होती है.