Thursday, September 19, 2024
ओलंपिकखेलदेश की खबरें

कांग्रेस के नेता का बड़ा आरोप, देश की बेटी की पीठ पर घोंपा गया छुड़ा… 

Vinesh Phogat Disqualified from Olympics Reason : बुधवार का दिन भारत के इतिहास के लिए पेरिस ओलंपिक में सबसे दुखद रहा. भारतीय उम्मीदों को उस समय बड़ा झटका लगा जब भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मैच के लिए अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया.  मिली जानकारी के अनुसार विनेश फोगट को महिला कुश्ती के 50 किग्रा के मुकाबले से 100 ग्राम अधिक निकलने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद से ही भारत में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है. वहीं कांग्रेस नेता ने विनेश फोगाट के बाहर होने पर गंभीर आरोप लगा दिया है. 

See also  यहाँ पढ़ें 5 अगस्त 2024 की सुबह की ताज़ा खबरें... 

मालूम हो कि इस पूरे मामले में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही सवाल उठाते हुए ये भी लिखा है कि 140 करोड़ भारतवासी ये सुनकर स्तब्ध हो गए हैं, खेल इतिहास में भारत के लिए ये “ब्लैक डे” है. आगे उन्होंने लिखा है – 

▪️ कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा के चहेते सांसद, बृजभूषण शरण सिंह ने देश की विश्व चैंपियन बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़नाऐं दी. 

▪️इससे भी मन नहीं भरा तो देश की इस बेटी को भाजपाईयों ने जंतर मंतर की सड़कों पर पुलिस से घसिटवाया. 

See also  Kolkata Doctor Murder : लेडी डॉक्टर की हुई बेहरमी से हत्या पर अस्पताल ने परिवार को जो कुछ कहा, सुनकर पुलिस का सिर ठनक गया... 

▪️फिर विनेश फोगाट पर मोदी सरकार ने FIR भी दर्ज करवाया. 

आगे कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक्‍स पर देश के सीधे सवाल के रूप में पोस्ट किया है – 

*  कौन है वो जिसे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हो रहीं हैं?

*  हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में किसने छुरा घोंपा ?

*  ताक़त का बेज़ा इस्तेमाल किसने किया?

*  किसका चेहरा बचाने की हो रही है कोशिश ?

वहीं एक और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने विनेश फोगाट के मामले में एक्‍स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री जी से देश बेटी की जीत की बधाई का संदेश चाहता था, सांत्वना का नहीं.  

See also  नीरज की मां ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को बताया बेटे जैसा, नीरज के सिल्वर जितने पर कहा ये...

वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग कर दी है.