Thursday, September 19, 2024
ओलंपिकखेलदेश की खबरें

पहले साल 2016 में टूटा पैर, 2021 में किया गया बैन, अब दे दिया वजन ने धोखा; विनेश फोगाट के पिछले 3 ओलंपिक सफ़र… 

Vinesh Phogat Olympics Journey : पिछले तीनों ओलंपिक का सफर विनेश फोगाट के लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा हैं. अफसोस की तीनों बार विनेश फोगाट का दिल टूटा है. मैच के बीच में साल 2016 में विनेश फोगाट का पैर टूट गया था, फिर साल 2021 में हार के बाद विनेश फोगाट को बैन झेलना पड़ा था और अब साल 2024 में 

विनेश फोगाट के वजन ने उन्हें धोखा दे दिया है.

ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट का गोल्ड जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया है, मालूम हो कि रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की कारण से अयोग्य घोषित कर दिया गया हैं. अब रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम कैटगरी में रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल पाएंगी. मालूम हो कि विनेश 50 किलोग्राम की कैटेगरी में खेलती हैं, लेकिन बुधवार मैच से पहले सुबह उनका वजन तय किए वजन से करीब 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, इसीलिए रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. 

See also  'एमएस धोनी ने पिछले साल रुतुराज को बताया होगा': आखिरी मिनट में गायकवाड़ को सीएसके का कप्तान बनाए जाने के बाद अश्विन का बड़ा दावा

विनेश का पैर 2016 में टूटा 

साल 2016 में रियो में हुए ओलंपिक में 48 किलोग्राम वेट कैटगरी में विनेश फोगाट ने डेब्यू किया था. विनेश फोगाट को साल 2016 में ही मेडल का दावेदार माना जा रहा था. लेकिन विनेश के साथ पूरे देश का दिल उस समय टूट गया, जब उनकी प्रतिद्वंद्वी चीन की सुन यानान उनके पैर पर गिर गईं जिसके कारण विनेश फोगाट को भयानक चोट लग गई. 

हार के बाद 2021 में झेलना पड़ा बैन

कोरोना के कारण साल 2020 का ओलंपिक 2021 में आयोजित किया गया था और 53 किलोग्राम रेसलिंग कैटगरी में विनेश फोगाट की शुरुआत ही खराब रही. वहीं विनेश फोगाट पर फेडरेशन द्वारा दी गई जर्सी नहीं पहनने का आरोप लगाते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने बैन कर दिया. 

See also  नीरज की मां ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को बताया बेटे जैसा, नीरज के सिल्वर जितने पर कहा ये...

वजन ने दे दिया 2024 में धोखा

विनेश फोगाट ने 2024 के ओलंपिक में 50 किलोग्राम कैटेगरी में खेलने का फैसला किया. लेकिन इस बार इस जाबांज खिलाड़ी के वजन ने जरा सा बढ़कर इन्हें धोखा दे दिया.