Saturday, September 21, 2024
अजब-गजबस्नेक फैक्ट्स

Viral Fact of Snake : कभी सुना है दौड़ाने वाला साँप, काटता कम है, लेकिन दौड़ा-दौड़ाकर शिकार के हालात को कर देता है पस्त… 

अगर किसी से ये सवाल पूछा जाए कि सबसे ज़हरीला जीव किसे माना जाता है, तो निश्चित रूप से उसका जवाब साँप ही होगा. क्योंकि साँप के काटने के बाद इंसान बचना नामुमकिन हो जाता है. हालांकि सभी साँप जहरीले नहीं होते हैं लेकिन साँप के नाम से ही इंसानो में इतनी दहशत हैं कि वो अगर न भी काटे तो भी आदमी डर के मारे मर जाता है. 

लेकिन कभी ऐसे किसी सांप के बारे में सुना है जो काटता कम है, लेकिन दौड़ा-दौड़ाकर शिकार के हाल को खस्ता कर देता है. इस साँप की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि डर के मारे ही इंसान के होश खो जाते है. वैसे तो पूरी दुनिया में साँपों की सैकड़ों प्रजातियों पाई जाती हैं. इंसान वैसे तो सांपों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं लेकिन कोई भी इंसान कभी भी नहीं चाहता है कि उसका आमना-सामना कभी किसी सांप से हो. खेर आज बात हो रही है दौड़ाने वाले साँप की तो अपने देश भारत में सबसे तेज़ दौड़ने वाले सांप को रैटस्नेक कहा जाता है. 

इस साँप का नाम रैटस्नेक इसलिए है क्योंकि ये चूहे खाने में. माहिर हैं. मालूम हो कि इस साँप का रंग भारत में भूरा या स्लेटी होता हैं वहीं अमेरिका में पीले रंग का होता है. भारत में इस साँप को घोड़ा पछाड़ सांप या धामिन या फिर धमीना सांप के नाम से भी जानते हैं. लेकिन सबसे आश्चर्यजनक बात तो ये है कि अगर गलती से ये साँप किसी के पीछे पड़ भी जाए, तो डरने की बात नहीं है क्योंकि ये सांप ज़हरीला नहीं होता.