White paper against UPA : आज संसद में UPA के खिलाफ श्वेत पत्र लाएगी सरकार, क्या है श्वेत पत्र ?
संसद के बजट सत्र में केंद्र सरकार UPA राज के 10 साल के खिलाफ ‘श्वेत पत्र’ लाने वाली है. केंद्र सरकार ने 1 फरवरी को पेश किए गए केंद्रीय बजट में घोषणा की थी कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के 10 वर्षों के आर्थिक प्रदर्शन की तुलना में भाजपा के नेतृत्व वाली 10 वर्षों की सरकार के काम को लेकर एक ‘श्वेत पत्र’ लाएगी.
Source : ZeeNews insta
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 में यूपीए सरकार के दौरान लिए गए आर्थिक निर्णयों और देश पर उसके कारण पड़े दुष्प्रभाव के बारे में श्वेत पत्र जारी किया है। श्वेत पत्र की शुरुआत कब हुई थी, इस पत्र का मतलब क्या है और इसका इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है? अगर आपको नहीं पता तो यहां जानिए…
Source : Amarujala insta