Action 5 Movies : 2023 की यह फिल्में बदल देंगी आपके नजरिए को, भारत में तो हुई रिलीज़ लेकिन पाकिस्तान में कर दी गई बैन

romantic film in 2023

इस साल कई सारी एक्शन फिल्में आई है।स्क्रीन पर कई सारी फिल्में ऐसी भी आई है जो आपका प्यार करने का तरीका भी बदल देगी और अगर नहीं बदला तो यह उसमें कुछ ना कुछ बदलाव जरूर लाएगी। इन फिल्मों में एनिमल जैसी हिंसा तो नहीं है और ना ही जवान जैसा एक्शन लेकिन फिर भी यह फिल्में काफी बेहतरीन है।

  • थ्री ऑफ़ अस डायरेक्टर – अविनाश अरुण
  • थ्री ऑफ़ अस’ स्वानंद किरकिरे, शेफाली शाह, जयदीप अहलावत ने मुख्य किरदार निभाए हैं. इस मूवी को अविनाश अरुण ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक प्रेम कहानी है जिसमें तीन लोगों को दिखाया गया है। एक महिला जिसे डिमेंशिया हो गया है और धीरे-धीरे वह सब भूल जाती है ऐसे में वह अपने पति के साथ अपने बचपन के प्यार से मिलने आती है
See also  Zara Hatke : जान पर खेलकर लोग चढ़े खचाखच भरी ट्रेन पर, Video हुआ वायरल तो लोग बोले- आखिर क्यों है रेलवे का इतना बुरा हाल... 

  • जॉयलैंड डायरेक्टर – सलीम सादिक
  • यह फिल्म पाकिस्तान में बन कर दी गई थी हालांकि बाद में इसे रिलीज किया गया। इस ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था। यह फिल्म लाहौर के एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी है जिसमें दकियानूसी विचारों को दिखाया गया है।परिवार का छोटा बेटा हैदर, बिब्बा के प्रेम में पड़ जाता है. बिब्बा एक थिएटर आर्टिस्ट है. डांसर भी है. मगर वो खुद को ट्रांसजेंडर के तौर पर आइडेंटिफाई करती है. पाकिस्तान जैसे देश में हैदर और बिब्बा के प्रेम को पूरा होने में किस किस्म की दिक्कतें आती हैं, ‘जॉयलैंड’ इसी बारे में बात करती है.
See also  Amrapali Romance Video : आम्रपाली ने इस एक्टर के साथ रोमांस करके बढ़ा दी लोगों की धड़कने, वीडियो छाया इंटरनेट पर

  • पास्ट लाइव्स डायरेक्टर – सेलीन सॉन्ग
  • यह फिल्म अल घटनाओं से प्रेरित है इसमें दो बच्चों की दोस्ती दिखाई गई है जो किसी कारणवश अलग हो जाते हैं फिर वह सालों बाद मिलते हैं और उनके बीच प्यार पनपता है। इस बार के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भी मिला था.

  • सप्त सागरदाचे एलो साइड ए डायरेक्टर – हेमंत एम. राव
  • सप्त सागदाचे एलो साइड ए’ एक कन्नड़ा फिल्म है. रक्षित शेट्टी और रुक्मिणी वसंत ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है. फिल्म की कहानी मनु और प्रिया के प्यार की है. दोनों मिडल क्लास फैमिली से हैं. इन दोनों में प्यार हो जाता है फिर इनका प्रेम संघर्ष शुरू होता है
See also  Trisha Kar Madhu Hot Video : एक बार फिर से फिर वायरल हुआ त्रिशा कर मधु का वीडियो, बोल्ड वीडियो देखकर लोगों मचा बवाल... 

  • फॉलेन लीव्स डायरेक्टर – अकी कौरिस्मकी
  • फॉलेन लीव्स’ 2023 में आई एक बहुत सुंदर लव स्टोरी है. एक महिला सुपरमार्केट में काम करती है. एक रात उसकी अपनी तरह के नितांत अकेले पुरुष से मुलाकात होती है. वो शराबी भी है. तमाम मुसीबतों और मिसअंडरस्टैंडिंग के बावजूद, दोनों अपना रिश्ता आगे बढ़ाने की जद्दोजहद करते हैं. इस जर्मन फिल्म को अकी कौरिस्मकी ने डायरेक्ट किया है।