Sunday, September 8, 2024
धार्मिक

Ramlala Idol Arun Yogiraj : रामलला की मूर्ति तैयार करने वाले अरुण योगीराज ने बनाई है यह पांच और भी खूबसूरत प्रतिमाएं, जानें इनके बारे में

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और इस ऐतिहासिक पल का साक्षी पूरा देश बना। इस दौरान रामलाल की मूर्ति ने हर किसी का मन मोह लिया और हर किसी की आंखों में पानी भी आ गया। सभी ने मूर्ति की खूबसूरती की बहुत प्रशंसा की। मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज को अब हर तरफ से तारीफ मिल रही है। लोग उनकी इस कलाकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दे कि अरुण योगीराज एक जाने माने शिल्पकार और मूर्तिकार है और उनकी कई पीढ़ियां इसी काम में लगी रही है।अरुण भी रामलला की मूर्ति बनाने से पहले और भी कई सारी खूबसूरत मूर्तियां बना चुके हैं। जिन्हें देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो चुका है।

See also  Ramayan Released in 1987 : क्या आपको पता है कि 1987 में आई रामायण के कलाकारों में किसको हुआ था नफा और किसको हुआ था नुकसान

आईए जानते हैं उनकी इन फेमस कलाकृतियों के बारे में,अरूण भी रामलला की मूर्ति बनाने से पहले और भी कई खूबसूरत मूर्तियां बना चुके हैं. आपको बता दे की केदारनाथ मंदिर के पास स्थापित आदि शंकराचार्य की प्रतिमा को अरुण ने ही बनाया है जिसका अनावरण प्रधानमंत्री मोदी की ओर से साल 2021 में किया गया था।

Ramlala Idol Arun Yogiraj
रामलला की मूर्ति तैयार करने वाले अरुण योगीराज ने बनाई है यह पांच और भी खूबसूरत प्रतिमाएं

अरुण ने अपने एक्स अकाउंट में कई मूर्तियों की तस्वीर साझा की है, जो उन्होंने खुद बनाई है. ऐसी ही एक मूर्ति का वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा है कि, ‘2 दशक से अधिक समय में कई मूर्तियां बनाई हैं, लेकिन यह सबसे पसंदीदा में से एक है.’

See also  Ramayan Serial Love - kush : जानिए कहां है रामायण के लव कुश, एक ने की दो शादियां तो दूसरे की है 1400 करोड़ की कंपनी खड़ी

अरुण ने पंचमुखी गणेश भगवान जी की मूर्ति भी बनाई है और इस मूर्ति को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की पहली बार मुझे पंचमुखी गणेश की पत्थर की मूर्ति बनाने का अवसर मिला है। यह मेरे लिए खास अवसर है।

वहीं एक अन्य प्रतिमा की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि, ‘वर्ष 2014 में बनाई गई अखंड पत्थर की मूर्ति.. मैसूर के पास स्थित केआरएस वेणुगोपाल स्वामी मंदिर के लिए भगवान गरुड़.
वहीं अरूण ने महात्मा गांधी की भी संगमरमर की खूबसूरत मूर्ति बनाई है, जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि ‘वर्क इन प्रोग्रेस