अगर आपको भी नहीं पसंद है मटर छीलना तो अब बाजार में आ गई है मटर छीलने की मशीन, वीडियो देख लोगों ने कहा फालतू आविष्कार

आज इस इंस्टाग्राम की दुनिया में कई तरीके के यूनीक गेजेट्स और अविष्कार देखते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही विशेष गैजेट चर्चा में है जिसने इंटरनेट की जनता को हैरान कर दिया है।यह आविष्कार देखकर खास तौर पर देसी लोग हैरान हो गए हैं क्योंकि किसी ने सोचा भी नहीं था कि बाजार में मटर छीलने की मशीन आ जाएगी।

View this post on Instagram

A post shared by outofdecor (@outofdecor)

सर्दियों का मौसम हो और भारतीय किचन में मटर ना दिखाई दे ऐसे कैसे हो सकता है ?सर्दियों में भारत में मटर का उपयोग कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। संडे हो या मंडे घर में एक विशेष डिश बनती है जो मटर की होती है अब जब मटर का इतना उसे होता है तो उसे छीलना भी लोगों को बहुत थकने वाला होता है और कुछ लोगों को इस काम को करने में काफी टाइम भी लगता है और उनका दिमाग भी खराब होता है। ऐसे में कुछ लोग देसी जुगाड़ लगाकर फटाफट मटर छीलते हैं। पर इंस्टाग्राम पर हमें एक मशीन का वीडियो मिला है, जो मटर छीलने का काम करती है। हालांकि इंटरनेट की जनता इस मशीन से इतनी इम्प्रेस नहीं हुई है।

See also  एक-दो नहीं, बल्कि बनी पूरे 32 बार दुल्हन, लेकिन फिर भी दूल्हे रह गए कुंवारे- लड़की की हिम्मत देख हैरान हुए लोग... 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @outofdecor से 4 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 29 हजार से अधिक लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। हालांकि लोगों ने मटर छीलने वाले इस प्रोडक्ट को देखने के बाद इसे एक फालतू का आविष्कार बताया।वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अपना देसी तरीका ही बेस्ट है जबकि कुछ लोगों ने कहा इसे जल्दी तो हम हाथ से मटर छील लेंगे। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा जो महा आलसी हैं।उनके लिए परफेक्ट गैजेट है।

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्लास्टिक की छोटी सी मशीन में मटर की फली को फंसा कर उसके लीवर को घुमा रहा है जिससे मटर पीछे की तरफ जाती है और दबाव से उसके अंदर के दाने बाहर निकल आते हैं।

See also  बाहर से दिखती थी साधारण झोपड़ी, जब अंदर बुलाकर ले गई लड़की, नजारा देख फटी रह गईं आंखें!

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया- इस मैनुअल वेजी ट्विस्टर से आसानी से मटर छीलें। यह फटाफट सब्जी तैयार करने के लिए एक जरूरी मशीन है।⁠ इस प्रोडक्ट को ‘वेजी ट्विस्टर मैनुअल मटर पीलर मशीन’ नाम दिया गया है।