Thursday, September 19, 2024
अजब-गजबविडियोज़

JCB Driver furious dance : जेसीबी चालक ने टोल टैक्‍स मांगने पर मचाया उत्पात, फिर भी पुलिस ने दिया रिटर्न गिफ्ट…

नशे में धुत होकर ना जाने लोग क्या-क्या करते हैं, कौन सा तांडव है जो नशेड़ी लोग नहीं मचाते है. इन दिनों भी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ जिले से एक ऐसे ही नशेड़ी के द्वारा किया कांड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल नशे में धुत्त होकर जेसीबी चालक ने गुस्से में आकर एक टोल प्‍लाजा के केबिन पर ही अपने जेसीबी को चढ़ा दिया और फिर जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की. 

हालांकि बाद में फिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिलों जानकारी के अनुसार, पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्‍लाजा पर बीते मंगलवार को सुबह के समय टोल मांगने पर जेसीबी चालक गुस्से से चूर हो गया. फिर उसने उक्त घटना को अंजाम दिया.

See also  मिल गई उर्फी को टक्कर देने वाली, बीच अवॉर्ड शो में तौलिया बाँधकर पहुंची गई राखी सावंत, देखने वाले सम्भाल के कही टॉवेल न गिर न जाए…

मालूम हो कि बाद में इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं बकौल पुलिस बदायूं निवासी आरोपी धीरज पिलखुवा के एक ईंट भट्टे पर काम करता है और घटना के दिन जेसीबी लेकर छिजारसी टोल प्लाजा पर हापुड़ की ओर से आ रहा था, तभी टोलकर्मी ने आरोपी से टोल शुल्क की मांग की. बस इसी से आरोपी गुस्सा होकर अपनी जेसीबी को टोल प्लाजा के केबिन पर ही चढ़ा दी और तोड़फोड़ शुरू कर दिया. 

फिर देखते ही देखते जेसीबी चालक ने न सिर्फ दो केबिन नष्ट कर दिए बल्कि जमकर बवाल भी काटा. किसी तरह भागकर टोलकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी को दो पुलिसकर्मी पकड़े हुए हैं और आरोपी लड़खड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. 

कोबरा-करैत भूल जाइए, यह है दुनिया का सबसे जहरीला सांप, इसका काटा पानी भी नहीं मांगता Krait Snake facts : King Cobra नहीं बिस्तर पर चढ़कर डंसता है ये सांप Sona Dey के MMS वीडियो पर 7 चौंकाने वाले तथ्य जो आपको जानने चाहिए India’s Cheapest Smartphone Market : देश का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट, जहां थोक के भाव मिलता है हर डिवाइस Bollywood Actress Face Nepotism : नेपोटिज्म का किया सामना, हाथ से निकलीं कई बड़ी फिल्में, फिर भी नहीं मानी हार