Thursday, September 19, 2024
अजब-गजब

चिड़िया के घोंसले में अंडा खाने घुसा सांप, चिड़िया को छोड़ो चिड़िया के बच्चे ने ही सिखा दिया सबक… 

Snake and Bird Fight : साँप एक ऐसा जीव है जिसके नाम से इंसान क्या पशु-पक्षी भी घबराते है. अक्सर देखा और सुना जाता है कि साँप ने चिड़िया के घोंसले में घुसकर उनके अंडों को खा लिया. लेकिन कभी-कभी किसी को कमजोर आंकना अपने आप के लिए हानिकारक साबित हो जाता था और दांव उलटा पड़ जाता है. मासूम और कमजोर सी दिखने वाली चिड़िया भी इन खतरनाक साँपों को खदेड़कर रख देती है. 

इन दिनों भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चिड़िया के बच्चे ने जो किया, उसे देखकर देखने वालों को अपनी ही आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. मालूम हो कि सांप अक्सर अपने भोजन के लिए चूहों और चिड़ियों का शिकार करते है. यहां तक कि कई बार सांप पेड़ों पर चढ़कर चिड़ियों के घोंसलों में घुसकर उनके अंडों को भी खा जाते हैं. वहीं बेचारी चिड़िया मां साँपों से आतंकित होकर उन्हें भगाने की भरसक कोशिश करती है, लेकिन असफल रहती है. 

कई बार तो खुद चिड़िया भी सांपों का शिकार बन जाती है. लेकिन अक्सर सांपों को ये दांव हमेशा सही नहीं बैठता, इसकी बानगी इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में चिड़िया का एक बच्चा सांप को सबक सीखने में कामयाब हो जाता है. दरअसल चिड़िया का बच्चा सांप को ही जिंदा निगल जाता है.