Friday, September 20, 2024
ताज़ा खबरेंराजनीति

देश-दुनिया की तमाम खबरें एक साथ, राहुल गांधी ने लोकों पायलट मामले पर क्या कहा से लेकर कश्मीर हलचल, जगन्नाथ यात्रा लाइव…

1. Jammu-Kashmir News: 

बीते 24 घंटे के अंदर जम्मू-कश्मीर के में कुलगाम जिले में हुए दो मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने आधा दर्जन आतंकियों को उनके सही ठिकाने पर पहुंचा दिया है. मालूम हो कि पुलिस महानिदेशक (DGP) आरआर स्वैन ने इस पूरे वाक्ये को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि इस ऑपरेशन ने आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में हो रहे एक ठोस प्रयास का संकेत दिया है. हालांकि मालूम हो कि इन दोनों ही आतंकवादी मुठभेड़ में एक राष्ट्रीय राइफल्स के पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन और हवलदार राज कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए. वायरल वीडियो

2. Rahul Gandhi on Loco Pilot: 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘ लोको पायलट्स के जीवन की रेल पूरी तरह पटरी से नरेंद्र मोदी की सरकार में उतर चुकी है. लोको पायलट्स 16-16 घंटे गर्मी से खौलते केबिन में बैठ कर काम करने के लिए मजबूर हैं. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने ये भी लिखा कि जिनके भरोसे करोड़ों ज़िंदगियां चलती हैं, उनकी अपनी खुद की ज़िन्दगी का कोई भरोसा नरेंद्र मोदी की सरकार में नहीं रह गया है. यूरिनल जैसी बेसिक सुविधाओं से भी लोको पायलट्स को वंचित कर दिया गया है, यहां तक कि लोको पायलट्स के काम के घंटों की न कोई लिमिट है और न ही उन्हें छुट्टी ही मिलती है. वायरल वीडियो

See also  Pakistan Election Result : नंबर इमरान के पास, विक्ट्री स्पीच नवाज़ शरीफ दे रहे, पाकिस्तान में किसकी सरकार

3. Manoj Rai Murder Case: 

दिल्ली से मुख्तार के गैंग मेंबर की मनोज राय हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी की गई है. मालूम हो कि गिरफ्तार हुए मुख्तार के गैंग मेंबर की गिरफ्तारी मुख्तार के चचेरे भाई मंसूर अंसारी के घर से की गई है. मालूम हो कि पुलिस मंसूर अंसारी की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन मिली जानकारी के आधार पर वहा मुख्तार गैंग का मेंबर शाहिद उर्फ कुर्बान मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सनद रहे हैं कि तकरीबन 23 साल पहले 15 जुलाई 2001 को उसरी चट्टी हत्याकांड के दौरान ही मनोज राय की भी हत्या की थी. हालांकि मनोज राय को हमलावरों में शामिल बताते हुए मुख्‍तार अंसारी ने मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन बीते साल 2023 जनवरी में मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय की शिकायत पर मुहम्मदाबाद थाने में दर्ज मुकदमा के आधार पर मुख्तार अंसारी और अन्य को मनोज राय की हत्या को आरोपी बनाया था. वायरल वीडियो

See also  Crime News : पत्नी को बंधक बनाकर तीन दिन तक किया दुष्कर्म, पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

4. Jagannath Rath Yatra 2024: 

आज 7 जुलाई को ओडिशा के पूरी में भगवान जगन्नाथ वार्षिक रथ यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पूरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचे हैं. मालूम हो कि इस साल जग्गनाथ रथ यात्रा 2 दिनों के लिए निकाली जाएगी. वहीं तकरीबन 53 सालों के बाद दो दिवसीय रथ यात्रा का इस वर्ष आयोजन होने वाला है. वायरल वीडियो

5. Hathras Inccident: 

प्रवचनकर्ता ‘भोले बाबा’ के द्वारा हाथरस में आयोजित धार्मिक आयोजन के बाद मचे भगदड़ मामले में अब तक करीब 17 लोगों ने अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं. वहीं मामले पर न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष और उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी के श्रीवास्तव ने कहा है कि आयोग एक सार्वजनिक नोटिस जारी करके स्थानीय लोगों से हाथरस भगदड़ मामले की जांच में शामिल होने की गुजारिश करेगा. वायरल वीडियो