रहस्यमय तरीके से सुल्तानगंज-देवघर के रास्ते से गायब हुआ कांवड़िया, आखिरी कॉल में मांगी थी मदद…
Deoghar News : श्रावणी मेला एक ऐसा मेला है जिसमें हर साल लाखों-करोड़ों शिवभक्त सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर पैदल या फिर किसी सवारी के माध्यम से बाबाधाम देवघर के लिए निकलते हैं. हर साल की ही तरह इस साल 2024 (Sawan Mela ) में भी लाखों-करोड़ों शिवभक्त सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुए.
लेकिन इस बार सुल्तानगंज-देवघर के रास्ते से यात्रा के दौरान बीते 25 जुलाई को बांका के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवड़िया पथ जिलेबिया मोड़ से बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव के रहने वाले कांवड़िया विजय कुमार प्रसाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गए है. अब इतने दिन गुज़र जाने के बाद भी उनकी कोई खबर नहीं मिलने के बाद उनके परिजनों और भाई शत्रुघन कुमार ने बेलहर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है.
वहीं लापता हुए कांवड़िया के भाई शत्रुघ्न कुमार के द्वारा इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार उनके भाई बीते 24 जुलाई को सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर पूजा करने के लिए निकला था. इस यात्रा के दौरान जिलेबिया मोड़ से शत्रुघ्न के भाई कांवड़िया विजय कुमार प्रसाद ने किसी दूसरे व्यक्ति के फोन के माध्यम से बताया कि उन्हें कोई परेशानी हो रही है. परिवार के लोग जल्दी से वहां पहुंचे.
उसके बाद उक्त मोबाइल बंद आ रहा है. वहीं दूसरी ओर गायब हुए कांवड़िया के परिजनों ने वहाँ खोजबीन की तो उन्हें कुछ भी पता नहीं चल पाया. वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि ये अलग बात है कि घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी लापता कांवरिया का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.