Thursday, September 19, 2024
क्रिकेटभोजपुरी

भारत की जीत पर जश्न भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर को कुछ खास पसंद नहीं आया, कहा- बेरोजगारों का काम है क्रिकेट…

Bhojpuri Singer Neha Singh Rathore : जबरदस्त उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में आखिरकार दक्षिण अफ्रीका को भारत ने रोमांचक मुकाबले में शनिवार 29 जून 2024 को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे इंतजार को खत्म करते हुए दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. इस खुशी में इस समय पूरे देश में भारत की इस जीत पर जश्न का माहौल है. 

लेकिन भारत की इस जीत पर जश्न मनाने वालों पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर भड़क गई हैं और भड़कते हुए उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है. इतना ही नहीं नेहा ने आगे ये भी कहा है कि क्रिकेट और हिन्दू-राष्ट्र जैसे झुनझुनों से खुद को देशवासी कब तक बहलाऐंगे. मालूम हो कि सोशल मीडिया के जरिए भोजपुरी सिंगर ने अपने मन की भड़ास निकालते हुए लिखा है काम धाम करने की उम्र में काम करके अपना और अपने परिवार का पेट पालने की जगह अपने माता-पिता के पैसों से खरीदे हुए मोबाइल में नेट पैक डाल कर क्रिकेट को अपना धर्म बताने वाले बेरोजगार लोग सिर्फ और सिर्फ दया के पात्र हैं. 

इतना ही नहीं नेहा ने आगे लिखा है कि इस खेल में देशभक्ति तलाशने वाले मेरे भाई ये खेल तो ब्रिटिश हुकूमत और उसके गुलाम देशों का है अपना कह तो हॉकी है इसी बात पर बतौर पिछली बार हॉकी का पूरा मैच कब देखा था. हालांकि नेहा सिंह राठौर के इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.