ताज़ा खबरें

बिहार : छात्राओं का रोली, चंदन और गुलाब से स्वागत

आज से बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. मुजफ्फरपुर में आज सुबह जब छात्र प्रथम पाली में MIL (हिंदी) का एग्जाम देने पहुंचे तो सेंटर पर उनका स्वागत किया गया.एग्जाम सेंटर में एंट्री के दौरान जब छात्रोंओं की चेंकिग की गई तो उनके माथे पर रोली और चंदन लगाया फिर एक फूल और टॉफी देकर उनका स्वागत किया गया.

Souce : Aaj Tak Instagram

इससे परीक्षार्थियों ने मुस्कुराते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश किया. बोर्ड द्वारा जिले में चार केंद्र मॉडल बनाये गए हैं, जिन्हें विशेष रूप से सजाया भी गया है.

See also  बिछिया उतारने को कहा तो छोड़ा एग्जाम, विवाहिता ने अपने सुहाग की निशानी के खातिर अपने करियर को ठुकरा दिया