Saturday, September 21, 2024
बॉलीवुडमनोरंजन

अन्ना यानी कि सुनील शेट्टी मना रहे अपना जन्मदिन कभी 128 नेपाली लड़कियों की दी थी नई जिंदगी, यहां जानें अन्ना की दिलचस्प बातें… 

बॉलीवुड के एक्शन हीरो के रूप में जाने-पहचाने जाने वाले सुनील शेट्टी का नाम बॉलीवुड की गलियारों में हमेशा शान से लिया जाएगा. मालूम हो कि आज 11 अगस्त को सुनील शेट्टी अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री में सुनील शेट्टी को काम करते हुए पूरे 32 साल गुजर चुके हैं. 

अपने फैंस के बीच में ‘अन्ना’ के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी भले ही अब कम फिल्में करने लगे हैं, लेकिन आज भी उनके द्वारा निभाए गए किरदार लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. सुनील शेट्टी अपने 32 साल के करियर में ना केवल अच्छे अभिनेता साबित हुए हैं बल्कि बतौर इंसान भी अन्ना ने काफी सारे नेक काम भी किए है. मालूम हो कि बॉलीवुड का ये अभिनेता लोगों के बीच अपनी दरियादिली के लिए जाना-पहचाना जाता है. 

View this post on Instagram

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

मालूम हो कि पहली बार अन्ना ने साल 1992 में बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम फिल्म ‘बलवान’ के जरिए रखा था. मालूम हो कि सुनील शेट्टी की डेब्यू  फिल्म में उनके अपोजिट दिव्या भारती दिखाई दी थीं. मालूम हो कि सुनील की डेब्यू फिल्म ‘बलवान’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. जिसके बाद रातों-रात सुनील शेट्टी स्टार बन गए. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि सुनील की इस डेब्यू फिल्म में सुनील शेट्टी के न्यूकमर होने के कारण उनके साथ काम करने के लिए कोई भी अभिनेत्री तैयार नहीं थी? लेकिन दिव्या भारती ने सुनील शेट्टी के साथ ये फिल्म की और फिर क्या हुआ ये सब जानते हैं. 

See also  आखिर ऐसा क्या हुआ कि 43 साल की श्वेता तिवारी की तुलना होने लगी रेखा से- अभिनेत्री ने कहा- उम्र तो सिर्फ नंबर... 

गौरतलब हो कि एक सफाई कर्मचारी के बेटे सुनील का बचपन गरीबी में बीता था. लेकिन अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर सुनील शेट्टी ने न सिर्फ दौलत और शोहरत कमाई, बल्कि उस बिल्डिंग को भी खरीद लिया जहां उनके पिता एक जमाने में सफाई करते थे. मालूम हो कि फोटोशूट से फिल्मों में आए सुनील शेट्टी को शुरुआत में इंडस्ट्री छोड़ने तक की सलाह दे दी थी लोगों ने लेकिन 90 के दशक में वहीं सुनील सबसे महंगे अभिनेता के रूप में उभरे. 

इतना ही नहीं सुनील दिल के भी काफी अच्छे इंसान हैं साल 1996 में 128 नेपाली लड़कियां मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में फंसी हुई थीं. पुलिस और सोशल वर्कर्स ने उन लड़कियों को बचा तो लिया, लेकिन नेपाल सरकार ने उन ल़डकियों के सिटीजनशिप को लेकर सवाल खड़े करते हुए उन्हें वापस लेने से साफ इनकार कर दिया. उस समय सुनील शेट्टी ने उन लड़कियों की मदद करते हुए सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने में काफी इंपोर्टेंट रोल निभाया था.