Sunday, September 8, 2024
अजब-गजबविडियोज़

Child Video Viral : बच्चा अचानक उड़ने लगा हवा में फिर दोस्तों ने बचाई ऐसे जान, सब ने कहा फ्री में हो गई हवाई सैर

सोशल मीडिया पर आजकल कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं.ऐसे में एक और नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको पहले तो डर लगेगा लेकिन फिर आगे क्या होने वाला है यह देखकर आपको जरूर अच्छा लगेगा क्योंकि अगर अंत भला तो सब भला.

अगर आप जमीन पर खड़े हैं और अचानक बिना किसी की मदद या फिर बिना किसी उपकरण के आप हवा में उड़ने लग जाएं और वह भी एक या दो फीट ऊपर नहीं बल्कि कई फीट ऊपर तो क्या होगा? एक बार तो आपका भी दिल भी ऊपर नीचे करने लगेगा और आपका कलेजा मुंह तक आ जाएगा.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसे देखकर आपको पहले तो डर लगेगा लेकिन फिर आगे क्या होने वाला है इसे देखकर आपको इत्मिनान जरूर हो जाएगा क्योंकि अगर आखिरी में सब अच्छा हो तो सब अच्छा ही लगता है। आप भी हवा में गोते खाते बच्चे का वीडियो देखकर यह सोचने लगेंगे कि उसे डर लगा या फिर उसे मजा आया

See also  Pakistani Viral video : टिप टिप बरसा पानी पर पाकिस्तानियों ने मचा दिया बवाल, बजाया ऐसा ढोल की भारतीयों का दिल भी हो गया खुश

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने अब हर जगह तहलका मचा दिया है।यह वीडियो किस शहर का है यह तो अभी तक नहीं पता चला लेकिन यह वीडियो किसी स्कूल का लग रहा है, जहां किसी कार्यक्रम में टेंट लगाया गया था। स्कूली बच्चे इस टेंट की रस्सी को पकड़ कर खड़े नजर आ रहे हैं। पहला बच्चा तो रस्सी छोड़ देता है लेकिन दूसरा बच्चा जैसे ही रस्सी को पकड़ता है, हवा के साथ ऊपर उठ जाता है। टेंट का कपड़ा जितना ऊपर जाता है बच्चा भी उतनी ऊंचाई तक उड़ता हुआ नजर आता है। और स्कूल की चौथी मंजिल के नजदीक तक पहुंच जाता है, जब नीचे आता है तो उसके दोस्त उसके पैर को पकड़ कर नीचे खींच लेते हैं।

See also  हाथी से दोस्ती करने के चक्कर में लड़की को मिला सबक, हाथी हुआ गुस्सा और किया यह काम

इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने तो बच्चे के बचने पर भगवान का धन्यवाद देने को कहा है , जबकि कुछ यूजर्स का दावा है कि बच्चे को मजा जरूर आया होगा. एक यूजर ने लिखा कि, ‘पहले वो डरा होगा पर बाद में जरूर बताएगा कि मजा आया.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘वो मुफ्त में हवाई सैर करके आ गया.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये मजेदार एक्सपीरियंस होगा.’