Sunday, September 8, 2024
अजब-गजबफैक्ट्सस्नेक फैक्ट्स

Dangerous Snake : कोबरा और करैत नहीं बल्कि ये है सबसे खतरनाक सांप, इतना जहर निकलता है एक बार में की 100 लोगो को मौत की नींद सुला दे… 

अगर किसी से ये पूछा जाये कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है तो निश्चित रूप से लोगों का जबाव कोबरा या करैत होगा. लेकिन अगर अब लोगों को ये पता चले कि उनका जबाव बिल्कुल ही गलत है मतलब जिस कोबरा या करैत साँप को वो सबसे ज़हरीला समझते आ रहे हैं वो साँप तो खतरनाक होने में इस सांप के आसपास भी नहीं फटकता तो निश्चित रूप से ही शॉक तो लगेगा ही.

पूरी दुनिया में तरह-तरह के जीव-जन्तु पाए जाते हैं लेकिन उन सब सबसे खतरनाक जीव साँप को माना गया है. साँप से लोगों के डर का आलम ये हैं कि उसकी तस्वीर भी गलती से देख ले कोई मारे डर के थरथर कांपने लगता है. अगर गलती से कभी सामने पर जाए तो ये अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि उस इंसान की हालत क्या होगी. 

See also  घर से कॉलेज जाने के लिए डेली फ्लाइट से सफर करता था लड़का, सामने आई यह वजह चकरा गए लोग

वैसे तो पूरी दुनिया में अलग-अलग प्रजाति के सैकड़ों सांप पाए जाते हैं लेकिन उनमें से सबसे ज़हरीले साँप का नाम इनलैंड ताइपान (Inland Taipan snake) साँप हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इनलैंड ताइपान (Inland Taipan snake) सांप साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वीन्सलैंड के दलदली इलाकों में ज्यादा मिलते हैं.