Sunday, September 8, 2024
देश की खबरेंमनोरंजनविडियोज़

‘एक्टर्स के कहने के बाद भी नहीं बदले डायलॉग’, विंदू दारा सिंह ने ‘आदिपुरुष’ को बताया बड़ी गलती

Vindu Dara Singh on Adipurush: एक्टर बिंदु दारा सिंह ने हाल ही में ओम राउत की फिल्म आदि पुरुष को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रभास कृति सेनन और सैफ अली खान की यह फिल्म एक बड़ी गलती है। उन्होंने इस फिल्म के कुछ मुद्दों पर खुलकर बात की।

Vindu Dara Singh on Adipurush: ओम राउत की फिल्म आदि पुरुष रिलीज होने के बाद अब फिर से एक बार विवादों में आ गई है। फिल्म के डायलॉग किरदारों के लुक और वीएफएक्स को लेकर इसकी पहले ही काफी आलोचना हो चुकी है। इसके बाद भी इस फिल्म को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। यही नहीं इस फिल्म के डायलॉग को लेकर भी काफी बवाल हुआ। अब एक्टर बिंदु दारा सिंह ने आदि पुरुष को लेकर एक और बात कही है। उन्होंने इस फिल्म को सबसे बड़ी गलती बताया है ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनन ने माता सीता और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया था।

See also  King Cobra : कर्नाटक के एक घर के किचन में 12 फुट लंबा किंग कोबरा घुसा, वायरल हुआ वीडियो... 

रामायण के साथ अभिनेता बिंदु दारा सिंह का एक पुराना कनेक्शन है। बिंदु दारा सिंह रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह के पुत्र हैं। ऐसे में ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) पर विंदू दारा सिंह ने भी सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में अपने अपने विचार साझा किया।

बिंदु दारा सिंह ने आदि पुरुष को एक बड़ी गलती बताते हुए कहा कि यह देखकर काफी हैरानी होती है कि इतने टैलेंटेड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं।वह आने वाली पीढ़ी को क्या दिखाना चाहते हैं कम से कम उन्हें सही चीज तो दिखाएं। मेरे हिसाब से यह बहुत बेकार और बहुत बड़ी गलती है मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।

See also  निरहुआ का मन अब भरा आम्रपाली से, अक्षरा सिंह को बाहों में भरकर किया जमकर Kiss, वीडियो हुआ वायरल... 

बिंदु दारा सिंह ने कहा की फिल्म के एक्टर्स ने डायरेक्टर और लेखक के डायलॉग बदलने के लिए कहा क्योंकि उन्हें लगा था कि वह गलत है। उन्होंने बताया की फिल्म में काम करने वाले एक्टर ने मुझसे कहा था कि डायरेक्टर और लेखक को डायलॉग बदलने के लिए कहा गया है लेकिन मेर्क्स ने ऐसा नहीं किया क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वह कुछ और असाधारण बनाने जा रहे हैं। मुझे यकीन है कि अब वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे.