Friday, October 18, 2024
किसान आंदोलन घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइज़रीकिसान आंदोलन
ताज़ा खबरें

Farmers Protest : किसान आंदोलन घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइज़रीकिसान आंदोलन

13 फरवरी को किसानों के दिल्ली चलो के ऐलान के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर हो या टिकरी, संभू बॉर्डर हो या सिंघू बॉर्डर…हर जगह पुलिस और सुरक्षाबलों का जबरदस्त पहरा है. दिल्ली की सीमाएं छावनी में तब्दील हो चुकी हैं और किसानों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

आज (13 फरवरी) आम लोगों को भी घर से निकलने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए ये अपील की गई है कि अधिकतम मेट्रो का उपयोग करें और ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें.

गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर सीमा से गाजियाबाद जाने वाले वाहन अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आइएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से बाहर निकल सकते हैं.

See also  Farmers Protest : दिल्ली कूच करेंगे किसान, सरकार का प्रस्ताव ठुकराया, दिल्ली पुलिस के बड़े अफसर बॉर्डरों पर डटे

हरियाणा जाने के लिए 4 रूट

डाबर चौक – मोहन नगर – गाजियाबाद – हापुड रोड – जीटी रोड – दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे – डासना – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यात्रा हो सकती है.

इंद्रपुरी लोनी – पूजा पावी- पंचलोक – मंडोला – मसूरी – खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से पूजा पावी से पंचलोक – मंडोला-मसूरी – खेकड़ा पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे भी विकल्प हो सकता है.

ट्रोनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होते हुए मंडोला – मसूरी – खेकड़ा – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.

नोएडा से दिल्ली जाने के लिए

See also  Tractor March : किसानों ने जबरन कलक्ट्रेट में घुसाए ट्रैक्टर, मेरठ में पुलिस से नोक झोक

यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग कर सकते हैं.

Source : Aajtak Instagram